PM मोदी का बड़ा ऐलान,3 जनवरी से 15-18 उम्र के बच्चों को वैक्सीन,10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर को बूस्टर डोज -

PM मोदी का बड़ा ऐलान,3 जनवरी से 15-18 उम्र के बच्चों को वैक्सीन,10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर को बूस्टर डोज

नई दिल्ली/भोपाल। देश में 15 से 18 साल तक की उम्र वाले बच्चों को 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स समेत सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज दी जाएगी, इस बात की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को देश को संबोधित करते हुए की। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले वैसे नागरिक जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनको भी डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज का विकल्प दिया जाएगा, इसकी भी शुरुआत 10 जनवरी से की जाएगी। PM मोदी ने इसके अलावा ये भी कहा कि जल्द ही देश में नेजल वैक्सीन और दुनिया की पहली DNA वैक्सीन लगाना भी शुरू कर दिया जाएगा। वहीं पीएम ने कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की भी अपील की।

 बहुत जल्द आने वाली है तीसरी लहर

शायद कोरोना की तीसरी लहर बहुत जल्द आने वाली है, इसके संकेत मुंबई और दिल्ली में कोरोना संक्रमितों में अचानक हुए इजाफे से मिलने लगे हैं, मुंबई और दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार संक्रमण में अचानक से वृद्धि दर्ज की गई है। मुंबई में शनिवार को एक बार फिर 757 नए मामले सामने आए हैं। 24 जून के बाद मुंबई में ये संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इधर, दिल्ली में भी नए केसेस में अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिली है। यहां कोरोना के 249 नए मामले मिले हैं।

कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारें बिल्कुल अलर्ट मोड पर आ गई हैं। मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की जा रही है। छग में भी मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना को लेकर बैठक की और आला अधिकारियों को निर्देश दिए।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password