Advertisment

ललित का चेहरा देख डरते थे बच्चे, अजीब बीमारी ने दुनियाभर में किया फेसम, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

author-image
Bansal news

मध्य प्रदेश के रतलाम के छोटे से गांव नांदलेटा के रहने वाले ललित पाटीदार एक अजीब बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी का नाम वेयरवोल्फ सिंड्रोम है. मेडिकल एक्सपर्ट की टीम ने उसके चेहरे पर प्रति वर्ग सेमी में 201.72 बाल नापे। ये दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे हैं। 19 साल ललित को 13 फरवरी को इटली के मिलान में लो शो देई रिकॉर्ड के सैट पर अवॉर्ड सौंपा।

Advertisment

आपको बता दें कि ललित को स्कूल में बच्चे बंदर, भालू तक कहते थे। लेकिन ललित ने कमजोरी को अपनी ताकत बनाया। वहीं यूट्यूब चैनल पर 1 लाख ससक्राइबर व इंस्टा पर 2.66 लाख फॉलोअर्स हैं। दुनिया में 50 लोगों को ही यह दुर्लभ बीमारी है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें