मध्य प्रदेश के रतलाम के छोटे से गांव नांदलेटा के रहने वाले ललित पाटीदार एक अजीब बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी का नाम वेयरवोल्फ सिंड्रोम है. मेडिकल एक्सपर्ट की टीम ने उसके चेहरे पर प्रति वर्ग सेमी में 201.72 बाल नापे। ये दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे हैं। 19 साल ललित को 13 फरवरी को इटली के मिलान में लो शो देई रिकॉर्ड के सैट पर अवॉर्ड सौंपा।
आपको बता दें कि ललित को स्कूल में बच्चे बंदर, भालू तक कहते थे। लेकिन ललित ने कमजोरी को अपनी ताकत बनाया। वहीं यूट्यूब चैनल पर 1 लाख ससक्राइबर व इंस्टा पर 2.66 लाख फॉलोअर्स हैं। दुनिया में 50 लोगों को ही यह दुर्लभ बीमारी है।