Advertisment

Chhattisgarh News: बच्‍चों ने शिक्षक की मांग की तो गुस्‍साए डीईओ, बच्‍चों को फटकारा; फूट-फूटकर रोने लगी छात्राएं

Chhattisgarh News: बच्‍चों ने शिक्षक की मांग की तो गुस्‍साए डीईओ, बच्‍चों को फटकार लगाकर भगाया, राजनांदगांव जिले के डीईओ के पास पहुंचे बच्‍चे

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: शिक्षा सत्र शुरू होने के इतने महीनो बाद भी छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है। हालत यह है कि शिक्षकों की कमी की समस्या के चलते बच्‍चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है, लेकिन शिक्षा विभाग अभी तक इस कमी की पूर्ति नहीं कर पाया है।

Advertisment

जिले के कई स्‍कूलों में टीचर ही नहीं है, कहीं जरूरत के हिसाब (Chhattisgarh News) से शिक्षक ही नहीं है। शिक्षकों की कमी का दंश राजनांदगांव ही नहीं पूरा छत्‍तीसगढ़ झेल रहा है।

डीईओ के व्‍यवहार से बच्‍चे आहत

Najnandgaon DEO

राजनादगांव (Rajnandgaon News) जिले के ग्राम आलीवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के ये बच्चे अपनी स्कूल में टीचर्स की कमी होने की शिकायत लेकर कलक्टर के जन दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां कलेक्टर ने इन बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजा।

जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल के पास जब बच्‍चे (Chhattisgarh News) पहुंचे तो, उन्‍होंने बच्चों को जमकर फटकार लगा दी। शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी के इस व्यवहार से बच्चे आहत हो गए। बच्चों ने बाहर निकलकर फूट-फूटकर रोना शुरू कर दिया।

Advertisment

11वीं और 12वीं कक्षा के लिए शिक्षक ही नहीं

Najnandgaon DEO scared children

बता दें कि ग्राम आलीवारा के हायर सेकेंडरी स्कूल (Chhattisgarh News) में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है। 12वीं  कक्षा की छात्राओं का कहना है कि 11वीं कक्षा की पढ़ाई तो उन्होंने किसी तरह पूरी कर ली, लेकिन अब इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा है।

ऐसे में शिक्षक नहीं होने उन्‍हें फेल होने का डर सता रहा है। करीब आधा शिक्षा सत्र खत्म होने को है, लेकिन उन्हे पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है। इसी समस्या को लेकर आज कलेक्टर जन दर्शन में आवेदन लेकर आए थे। कलेक्टर ने उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजा दिया।

कानून हाथ में मत लो, अंदर हो जाओगे

जिला शिक्षा अधिकारी ने जब उनके आवेदन को देखा तो उन्हें खरी खोटी सुनाई और जमकर फटकार लगा दी। उन्‍होंने बच्‍चों (Chhattisgarh News) को कानून हाथ में न लेने और अंदर कर दिए जाने की धमकी दी।

Advertisment

बच्चों ने आवेदन में लिखा था कि यदि दो दिनों में उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा तो वे स्कूल में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी बात पर जिला शिक्षा अधिकारी भड़क गए।

बच्‍चों के पालकों ने जताया विरोध 

Najnandgaon DEO scared children

बच्चों (Chhattisgarh News) का कहना था कि वे अपनी समस्या को लेकर आए थे। बच्चों के साथ आए पालकों ने भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के साथ किए गए व्यवहार को अनुचित बताते हुए विरोध जताया।

बच्‍चों के साथ डीईओ के इस तरह के रवैए से पालकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बच्‍चों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बच्‍चों की मांग के साथ हम भी खड़े हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG IAS Returned Central Deputation: बीजेपी नेताओं को गेट आउट कहने वाले आईएएस की छत्‍तीसगढ़ में वापसी, इस क्‍वालिटी से बनाई पहचान

बच्‍चों को दी थी समझाइश: डीईओ

इस संबंध जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल का कहना था कि बच्चों (Chhattisgarh News) को उन्होंने समझाइश दी थी। उन्‍होंने कहा था कि उतनी दूर से इस तरह स्कूल छोड़कर नहीं आना चाहिए था। समस्या को लेकर अपने पालकों को भेजना चाहिए था।

उनका कहना था कि बच्चों के साथ उन्होंने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया, बल्कि वे खुद ग्राम आलीवारा के स्कूल गए थे। जहां उन्होंने जल्द ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Veg Cutlet Recipe: बच्चों को नाश्ते में खिलाना है कुछ नया और चटपटा, ऐसे तैयार करें वेज कटलेट, ये रही रेसिपी

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Rajnandgaon district Rajnandgaon district deo shortage of teachers in CG cg Collector
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें