Advertisment

Children Breakfast In CG: छत्तीसगढ़ में मिड डे मील से पहले बच्चों को मिलेगा नाश्ता, जानें किस जिले से होगी शुरुआत

Children Breakfast In CG: छत्तीसगढ़ में मिड डे मील से पहले बच्चों को मिलेगा नाश्ता, जानें किस जिले से होगी शुरुआत

author-image
BP Shrivastava
Children Breakfast In CG

Children Breakfast In CG

Children Breakfast In CG: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अब मिड-डे मील के साथ नाश्ता भी मिलेगा।

Advertisment

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन इस योजना की शुरुआत सोमवार,12 अगस्त को करेंगे।

कोरबा के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला एनटीपीसी में आयोजित पोषण आहार नाश्ता (Children Breakfast In CG) कार्यक्रम में मंत्री शामिल होंगे।

publive-image

दोपहर के भोजन से पहले हेल्छी ब्रेकफास्ट की शुरुआत

सरकार की ओर से कहा गया है कि पहले चरण में कोरबा विधानसभा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में इस स्कीम को शुरू किया जाएगा।

Advertisment

करीब 40 हजार बच्चों को नाश्ते की सुविधा स्कूल में मिलेगी।

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि स्कूल में बच्चों को दोपहर के भोजन से पहले हेल्दी ब्रेकफास्ट (Children Breakfast In CG) मिलेगा।

इसमें पौष्टिकता का ध्यान रखा जाएगा।

publive-image

नई शिक्षा नीति में है नियम

दरअसल, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मिड-डे-मील के साथ सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में बच्चों को नाश्ता (Children Breakfast In CG) मुफ्त मुहैया कराने का प्रावधान रखने का भी प्रस्ताव है।

इसके तहत स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचते ही पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ता दिया जाना है।

Advertisment

इसकी शुरुवात प्रदेश में कोरबा जिले से होने जा रही है।

पिछले महीने मंत्री देवांगन ने इस मामले में जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा था। इस योजना का मकसद है कि स्कूल के बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास हो सके।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 5 नक्सल एजेंट्स गिरफ्तार: ठेकेदारों से 60 लाख वसूले, आदिवासी नेता टेकाम की फ्लाइट टिकट बुक कराई

पहले चरण में इन स्कूलों में मिलेगा नाश्ता

पहले चरण में पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के 409 प्राथमिक और 141 पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कोरबा विकासखंड के 71 प्राथमिक, 38 पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कटघोरा विकासखंड के 45 प्राथमिक और 16 पूर्व माध्यमिक शाला में मिड डे मील से पहले पौष्टिक नाश्ता (Children Breakfast In CG) मिलेगा।

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज korba news कोरबा न्यूज़ Breakfast for children in CG Mid Day Meal in Chhattisgarh School children will get breakfast in Chhattisgarh Breakfast for children starts from Korba सीजी में बच्चों को ब्रेकफास्ट छत्तीसगढ़ में मिड डे मिल छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को नाश्ते मिलेगा कोरबा से बच्चों के नाश्ते की शुरुआत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें