Advertisment

22 Jan ko Janme Bachhon ka Bhavishya: बेहद खास होंगे आज जन्म लेने वाले बच्चे, डिलेवरी के लिए सबसे शुभ लग्न

22 Jan Born Baby Future: बेहद खास होंगे आज जन्म लेने वाले बच्चे, डिलेवरी की सबसे शुभ लग्न, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज़ पर

author-image
Preeti Dwivedi
22 Jan ko Janme Bachhon ka Bhavishya: बेहद खास होंगे आज जन्म लेने वाले बच्चे, डिलेवरी के लिए सबसे शुभ लग्न

22 Jan ko Janme Bachhon ka Bhavishya: 22 जनवरी यानि आज भगवान राम (Lord Ram) की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। जो प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) है, अगर आपके घर में भी इसी समय नन्हा मेहमान आने वाला है तो चलिए जानते हैं पंडित अनिल पांडे से कि भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा के समय के दौरान जन्म लेने वाले बच्चों का भविष्य (22 January ko janme bachhon ka bhavishyafal) कैसा होगा।

Advertisment

संबंधित खबर: MP Ayodhya Ram mandir: श्रीराम की प्रतिष्ठा पर MP में दीवाली, महाकाल की भस्म आरती में फुलझड़ी और ओरछा में जलाए 5100 दिये

आज इतने बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा

ज्योतिषचार्य पंडित अनिल पांडे (8959594400) के अनुसार 22 जनवरी सोमवार यानी आज प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 12ः29ः08 से 12ः30ः32 है। ज्योतिषाचार्य की माने तो ऐसा शुभ-मुहूर्त तीन साल बाद यानि जून 2026 में बनेगा। अगर आज आप भी डिलेवरी कराने जा रही हैं तो जान ले कैसा होगा आपका लाल।

12 लग्न के अनुसार भविष्यफल 

प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त में और किसी बच्चे के जन्म लेने पर उसके आगे आने वाले भविष्य का सीधा कोई संबंध नहीं है। परंतु अगर किसी बच्चे का जन्म उत्तम मुहर्त में होता है तो उसका भविष्य अच्छा होगा यह कहा जा सकता है। आइये सबसे पहले इसी समय जन्म लिए बच्चों के भविष्य के बारे में चर्चा करते हैं।

Advertisment

मेष लग्न: Mesh Lagn

इस समय जो बच्चा जन्म लेगा वह मेष लग्न (Mesh Lagn) का होगा। गुरु लग्न में ही बैठे है। उच्च का चंद्रमा धन भाव में है। धर्म और भाग्य भाव में सम राशि में बुध और शुक्र तथा मित्र राशि में मंगल है। सूर्य दशम भाव में है, लाभ भाव में शनि है और व्यय भाव में राहु है। इस प्रकार यह बच्चा स्वस्थ और धन की दृष्टि में अत्यंत मजबूत होगा।

इसकी लग्न कुंडली से ज्यादा मजबूत नवांश कुंडली है। जिसके भाग्य भाव में उच्च के गुरु विराजमान है और सप्तम भाव में स्वराशि के शुक्र है। पंचम में मित्र राशि में सूर्य है और तृतीय भाव में स्व राशि में शनि है। इस प्रकार इस समय जन्म लिए हुए बालक का भविष्य अत्यंत उज्जवल होगा।

संबंधित खबर: Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद मेहमानों को दिया जाएगा शुद्ध देशी घी से बना महाप्रसाद

Advertisment

वृष लग्न: Vrish Lagn

वृष राशि में जन्म लेने वाला बालक भाग्य से कमजोर होगा , अत्यंत खर्चीला होगा , दुर्घटनाग्रस्त भी होने की उम्मीद है । अतः इस समय जन्म लेने वाला बालक का भाग्य भविष्य कोई बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है परंतु फिर भी अगर इस समय में कोई बालक जन्म लेता है तो उसको विवाह के उपरांत अत्यंत सुखी जीवन मिलेगा ।

मिथुन लग्न: Mithun Lagn

मिथुन लग्न में जन्म लेने वाले बालक के लग्न और राशि एक ही हो सकता है क्योंकि इसी समय चंद्रमा मिथुन राशि में प्रवेश कर रहा है । इस समय जन्म लेने वाले का बालक का भविष्य उज्जवल रहेगा क्योंकि उसका भाग्य भाव धन भाव , व्यापार भाव आदि अत्यंत मजबूत हैं ।

कर्क लग्न: Kark Lagn

22 जनवरी को कर्क लग्न में जन्म लेने वाले बालक रोग से ग्रस्त हो सकता है। भाग्य उसका ठीक नहीं है । अतः इस लग्न में जन्म लेने वाले बालक का भविष्य अच्छा नहीं कहा जा सकता है । इस बालक का भी विवाह की उपरांत समय अच्छा हो सकता है।

Advertisment

सिंह लग्न: Singh Lagn

22 जनवरी को सिंह लग्न में जन्म लेने वाले बालक का भाग्य अत्यंत उत्तम है। उसको संतान से अच्छा सपोर्ट मिलेगा । व्यापार उत्तम चलेगा।

संबंधित खबर: Ayodhaya Ram Mandir: अयोध्या में ATS ने 3 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, खालिस्तान से संबंध! घटना को देने वाले थे अंजाम

यह भी पढ़ें: 

कन्या लग्न: Kanya Lagn

22 जनवरी को कन्या लग्न जन्म लेने वाला बालक रोगी हो सकता है। उसको पेट और नसों की पीड़ा हो सकती है । पढ़ने में यह बालक कमजोर होगा । भाग्य का भी कमजोर रहेगा ।

तुला लग्न: Tula Lagn

22 जनवरी को तुला लग्न में जन्म लेने वाले बालक के पास धन पर्याप्त मात्रा में रहेगा । भाई बहनों का उसको अच्छा सहयोग मिलेगा । पढ़ने में यह व्यक्ति अच्छा होगा । परंतु इस व्यक्ति को सुख कम मिलेगा ।

वृश्चिक लग्न: Vishchik Lagn

22 जनवरी को वृश्चिक लग्न में जन्म लेने वाला बालक के पास में पिता का सुख कम रहेगा । माता जी का उसको अच्छा सुख मिलेगा । व्यक्ति खर्चीला होगा । पढ़ाई-लिखाई में कमजोर होगा ।

धनु लग्न: Dhanu Lagn

22 जनवरी को धनु लग्न में जन्म लेने वाले बालक स्वस्थ रहेगा। उसके पास धन की थोड़ी कमी रहेगी। अत्यंत विद्वान होगा। भाग्य से उसको कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त होगी।

मकर लग्न: Makar Lagn

22 जनवरी को मकर लग्न में जन्म लेने वाले बालक को मानसिक संताप हो सकता है। धन पर्याप्त मात्रा में उसके पास हो सकता है । भाई बहनों से उसके संबंध ठीक नहीं रहेंगे । यह व्यक्ति अत्यंत विद्वान रहेगा। अत्यंत खर्चीला होगा तथा काफी सुखी भी रहेगा।

कुंभ लग्न: Kumbh Lagn

22 जनवरी को कुंभ लग्न में जन्म लेने वाला बालक कठोर प्रवृत्ति का होगा। जीवनसाथी के साथ उसका संबंध कम ठीक रहेगा। धन की भी कमी हो सकती है।

मीन लग्न: Meen Lagn

22 जनवरी को मीन लग्न राशि में जन्म लेने वाला व्यक्ति शासकीय अधिकारी हो सकता है। भाई बहनों से उसके संबंध सामान्य रहेंगे। धन पर्याप्त मात्रा में उसके पास रहेगा। भाग्य उसका साथ कम देगा।

राम की तरह चमकेगा इन चार जातकों का भविष्य 

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि 22 तारीख को मेष, मिथुन, सिंह और तुला लग्न में जन्म लेने वाले बालकों का भविष्य अत्यंत उज्जवल रहेगा। धनु और मीन लग्न के बालकों का भविष्य अच्छा नहीं है। अन्य लग्न के बालकों का भविष्य मिला जुला (22 Jan Born Baby Future) रहेगा।

यह भी पढ़ें:

Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद मेहमानों को दिया जाएगा शुद्ध देशी घी से बना महाप्रसाद

MP Ayodhya Ram mandir: श्रीराम की प्रतिष्ठा पर MP में दीवाली, महाकाल की भस्म आरती में फुलझड़ी और ओरछा में जलाए 5100 दिये

Ram Naam list: 22 जनवरी को आपकी फैमिली में भी आने वाला है नन्हा मेहमान…श्रीराम के इन अवतारों पर रख सकते हैं बच्चे का नाम, देखें पूरी लिस्ट

Aaj ka Panchang: सोमवार को बन रहा ये शुभ-अशुभ योग, पढ़ें आज का पंचांग

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में सुबह 5.30 बजे खुल चुके हैं पट, स्नान के बाद हो रहा रामलला का श्रृंगार

astrology in hindi 22 jan 2024 best dilevery time 22 jan born baby astrology 22 Jan Born Baby Future 22 Jan Born Baby Future in hindi 22 jan ko janme bachhon ka bhavishya Jan Born Baby Future
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें