Advertisment

Child Missing IN Jabalpur: कार में से गायब हुआ बच्चा घर में मिला,शहर में नाकाबंदी कर खोजती रही पुलिस

जबलपुर। शहर के सिविक सेंटर Child missing in jabalpur  में उस समय हड़कंप मच गया जब 8 साल का एक बच्चा अपने पिता की कार से गायब हो गया,बच्चे के गायब होते ही पिता ने यह सूचना ओमती थाना पुलिस को दी।

author-image
Bansal News
Child Missing IN Jabalpur: कार में से गायब हुआ बच्चा घर में मिला,शहर में नाकाबंदी कर खोजती रही पुलिस

जबलपुर। शहर के सिविक सेंटर Child missing in jabalpur  में उस समय हड़कंप मच गया जब 8 साल का एक बच्चा अपने पिता की कार से गायब हो गया,बच्चे के गायब होते ही पिता ने यह सूचना ओमती थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद शहर भर में नाकाबंदी की गई और बच्चे की तलाश में पुलिस जुट गई।

Advertisment

कार से उनका बच्चा गायब था

जानकारी के अनुसार संजीवनी नगर निवासी दुर्गेश साहू किसी काम से एलआईसी ऑफिस गए हुए थे। उन्होंने अपने बेटे को सिविक सेंटर के पास कार में बैठा दिया और अपना मोबाइल खेलने को दे दिया। दुर्गेश साहू को एलआईसी में करीब आधे घंटे लगे और जब वह वापस लौटकर आए तो देखा कि कार से उनका बच्चा गायब था।

शहर भर में नाकाबंदी कर दी
बच्चे के गायब होने की सूचना पिता ने ओमती थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कर दी।

बच्चा पूरी तरह से सकुशल था
बीच शहर से दिनदहाड़े 8 साल के बच्चे के गायब हो जाने पर जबलपुर शहर की पूरी पुलिस अलर्ट हो गई, इधर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने साइबर पुलिस की टीम को भी अलर्ट किया, करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार बच्चे के मोबाइल लोकेशन उसके घर पर मिली, जिसके बाद संजीवनी नगर थाना पुलिस बच्चे के घर पहुंची जहां बच्चा पूरी तरह से सकुशल था।

Advertisment

अपने साथ ले आई मां
बच्चे के मिलने के बाद जबलपुर पुलिस ने राहत की सांस ली। इधर ओमती थाना पुलिस का कहना था कि बच्चा जब कार में बैठा हुआ था और उसके पिता को आने में देर हो रही थी तो बच्चे ने अपनी मां को फोन लगाकर बुला लिया जिसके बाद बच्चे की मां सिविक सेंटर पहुंची और उसे अपने साथ ले आई।

hindi news latest hindi news police father news in hindi hindi news live Hindi News Today bansal hindi news jabalpur car jabalpur news Jabalpur News in Hindi child 8-year-old child bansal hindi news jabalpur car found in house child missing Child Missing IN Jabalpur city Jabalpur city Civic Center Jabalpur hindi news jabalpur hindi news live jabalpur hindi news today jabalpur latest hindi news Jabalpur news today missing child Omati police station Jabalpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें