Advertisment

Child Investment Plan: बच्चों के भविष्य के लिए बेस्ट स्कीम, सिर्फ 1000 रुपए से करें निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न

Child Investment Plan: NPS Vatsalya योजना बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का एक शानदार विकल्प है। ₹1000 से निवेश शुरू करें और 18 साल तक में ₹60 लाख तक का फंड तैयार करें।

author-image
anjali pandey
Child Investment Plan: बच्चों के भविष्य के लिए बेस्ट स्कीम, सिर्फ 1000 रुपए से करें निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न

हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे एक सुरक्षित और खुशहाल जीवन जिएं। लेकिन इसके लिए समय पर फाइनेंशियल प्लानिंग बेहद जरूरी है। बच्चों की पढ़ाई, शादी और अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक मजबूत फंड बनाना जरूरी है। ऐसे में सरकार की NPS Vatsalya योजना एक शानदार विकल्प बनकर सामने आई है।

Advertisment

क्या है NPS Vatsalya योजना?

publive-image

NPS वात्सल्य योजना नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) का एक विशेष प्रारूप है, जिसे खास तौर पर नाबालिग बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह योजना सितंबर 2023 में शुरू की गई थी।

  • इस स्कीम में माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे के नाम पर खाता खोल सकते हैं।
  • खाता 18 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए खोला जा सकता है।
  • निवेश की शुरुआत सिर्फ ₹1000 से की जा सकती है।
  • अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

कितना रिटर्न मिलता है?

publive-image

इस योजना में निवेश पर औसतन 9.15% से 10% तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है, जो बच्चों के बड़े होने तक एक अच्छा फंड तैयार करता है।

Advertisment
  • 25% तक राशि आंशिक रूप से निकाली जा सकती है, जैसे पढ़ाई या इमरजेंसी के लिए।
  • निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है, जिससे यह स्कीम और भी फायदेमंद हो जाती है।

जानिए कितना मिल सकता है रिटर्न

अगर आप 3 साल के बच्चे के लिए अगले 15 साल तक हर महीने 15,000 निवेश करते हैं और सालाना 10% औसत रिटर्न मानकर चलें, तो जब बच्चा 18 साल का होगा तब उसके खाते में लगभग 60,24,318 जमा हो सकते हैं।

क्यों है यह योजना खास?

Advertisment
NPS-Vatsalya Yojana child investment plan best saving plan for children ₹1000 investment scheme secure child future NPS for minors high return scheme tax saving scheme government plan for kids long term investment for children बच्चों की बचत योजना एनपीएस वात्सल्य योजना बच्चों के लिए निवेश योजना बच्चों का भविष्य सुरक्षित
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें