/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Vpmep4rq-nkjoj.webp)
हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे एक सुरक्षित और खुशहाल जीवन जिएं। लेकिन इसके लिए समय पर फाइनेंशियल प्लानिंग बेहद जरूरी है। बच्चों की पढ़ाई, शादी और अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक मजबूत फंड बनाना जरूरी है। ऐसे में सरकार की NPS Vatsalya योजना एक शानदार विकल्प बनकर सामने आई है।
क्या है NPS Vatsalya योजना?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/87fcd624-6ce1-4014-8566-1ef0930f52f6-300x180.webp)
NPS वात्सल्य योजना नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) का एक विशेष प्रारूप है, जिसे खास तौर पर नाबालिग बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह योजना सितंबर 2023 में शुरू की गई थी।
- इस स्कीम में माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे के नाम पर खाता खोल सकते हैं।
- खाता 18 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए खोला जा सकता है।
- निवेश की शुरुआत सिर्फ ₹1000 से की जा सकती है।
- अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
कितना रिटर्न मिलता है?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NPS-Vatsalya-scheme-300x169.webp)
इस योजना में निवेश पर औसतन 9.15% से 10% तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है, जो बच्चों के बड़े होने तक एक अच्छा फंड तैयार करता है।
- 25% तक राशि आंशिक रूप से निकाली जा सकती है, जैसे पढ़ाई या इमरजेंसी के लिए।
- निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है, जिससे यह स्कीम और भी फायदेमंद हो जाती है।
जानिए कितना मिल सकता है रिटर्न
अगर आप 3 साल के बच्चे के लिए अगले 15 साल तक हर महीने 15,000 निवेश करते हैं और सालाना 10% औसत रिटर्न मानकर चलें, तो जब बच्चा 18 साल का होगा तब उसके खाते में लगभग 60,24,318 जमा हो सकते हैं।
क्यों है यह योजना खास?
- बच्चों का फ्यूचर फाइनेंशियली सिक्योर
- कम निवेश में बड़ा फंड
- टैक्स बेनिफिट
- आंशिक विड्रॉअल की सुविधा
- लॉन्ग टर्म रिटर्न
ये भी पढ़ें : Laung Phool ke Nuksan: लौंग का फूल क्यों नहीं खाना चाहिए? तुरंत हो जाएं सावधान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें