Advertisment

Child Sick on Plane: विमान में बच्चे को सांस लेने में हुई तकलीफ, रोने लगी मां, यात्री चिकित्सकों ने किया इलाज

Child Sick on Plane: विमान में बच्चे को सांस लेने में हुई तकलीफ, रोने लगी मां, यात्री चिकित्सकों ने किया इलाज, पढ़ें पूरी खबर.

author-image
Shyam Nandan
Child Sick on Plane: विमान में बच्चे को सांस लेने में हुई तकलीफ, रोने लगी मां, यात्री चिकित्सकों ने किया इलाज

नयी दिल्ली। Child Sick on Plane: रांची से दिल्ली आ रहे एक विमान में जन्मजात हृदय रोग से ग्रस्त एक बच्चे को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. संयोगवश विमाने में दो सहयात्री चिकित्सक थे, जिन्होंने मौके पर उसका इलाज किया।

Advertisment

इन चिकित्सकों में से एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी डॉ. नितिन कुलकर्णी और दूसरे रांची सदर अस्पताल के एक चिकित्सक ने बच्चे का इलाज किया। कुलकर्णी ने मेडिकल की पढ़ाई की है।

दिया गया ऑक्सीजन ‘सपोर्ट’

एक घंटे बाद जब विमान यहां उतरा तो मेडिकल टीम ने बच्चे को अपनी देखरेख में ले लिया और उसे ऑक्सीजन ‘सपोर्ट’ दिया। बच्चे के माता-पिता उसे हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ला रहे थे।

शनिवार को, विमानन कंपनी इंडिगो के विमान के उड़ान भरने के करीब बीस मिनट बाद चालक दल ने आपातकालीन घोषणा की और एक बच्चे की मदद के लिए विमान में यात्रा कर रहे चिकित्सकों से सहायता मांगी।

Advertisment

रोने लगी बच्चे की मां

वर्तमान में झारखंड के राज्यपाल के प्रधान सचिव कुलकर्णी और रांची के सदर अस्पताल के डॉक्टर मोजम्मिल फिरोज मदद के लिए आगे आए।

डॉ कुलकर्णी ने कहा, ‘‘बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसकी मां रोने लगी। मैंने और डॉ. मोजम्मिल ने बच्चे की देखभाल की। वयस्कों वालों मास्क के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई क्योंकि विमान में कोई शिशु मास्क उपलब्ध नहीं था।’’

जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित है बच्चा

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसके मेडिकल रिकॉर्ड की जांच की तो पाया कि बच्चा जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित था। इलाज के लिए उसके माता-पिता उसे एम्स ले जा रहे थे।’’

Advertisment

उन्होंने बताया कि दवाओं की किट से थियोफाइलिन इंजेक्शन दिया गया और माता-पिता के पास भी इंजेक्शन डेक्सोना था जिससे उपचार में काफी मदद मिली। इंजेक्शन और ऑक्सीजन देने के बाद बच्चे की तबीयत सुधरने लगी।

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती 15-20 मिनट बहुत महत्वपूर्ण और तनावपूर्ण थे। आखिरकार उसकी आंखें सामान्य हो गईं।’’

विमान का दल भी रहा बहुत मददगार

उन्होंने कहा कि विमान का दल भी बहुत मददगार था और उन्होंने तुरंत सहायता प्रदान की। उड़ान सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर यहां उतरी और मेडिकल टीम बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट देने के लिए पहुंच गई।

Advertisment

एक अन्य सह-यात्री ने बच्चे की जान बचाने के लिए दोनों चिकित्सकों को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बधाई दी।

एएस देवल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘आज, मैंने इंडिगो में एक व्यक्ति को छह महीने के बच्चे की जान बचाते हुए देखा। झारखंड में राज्यपाल आवास के आईएएस डॉ. नितिन कुलकर्णी ने डॉक्टर की भूमिका निभाई और बच्चे की जान बचाई।

ये भी पढ़ें: 

>> BSSC Inter Level Recruitment: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 11098 रिक्तियों के लिए निकाली भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

>> PM Modi Bastar visit: पीएम के दौरे से पहले सियासत तेज, आदिवासी समाज ने किया बस्तर बंद का आव्हान  

>> Asian Games 2023: साबले ने किया कारनामा, 3000 मीटर स्टीपलचेस में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने

>> Bollywood News: साउथ में गजलड ही डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, खुद से 20 साल बड़े सुपरस्टार के साथ करेंगी रोमांस

>> AIIMS Recruitment 2023: एम्स रायबरेली ने 40 जूनियर रेजिडेंट पद पर जारी की अधिसूचना, जानें कैसे करें आवेदन

विमान में बीमार, बच्चा विमान में बीमार, बीमार बच्चा, यात्री चिकित्सक, विमान में ईलाज, हृदय रोग, बाल हृदय रोग, इंडिगो, sick on plane, child sick on plane, sick child, passenger doctor, treatment on plane, heart disease, pediatric heart disease, indigo

heart disease Indigo इंडिगो child sick on plane passenger doctor pediatric heart disease sick child sick on plane treatment on plane बच्चा विमान में बीमार बाल हृदय रोग बीमार बच्चा यात्री चिकित्सक विमान में ईलाज विमान में बीमार हृदय रोग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें