भोपाल। Bhopal Dog Attack हाल ही में राजधानी भोपाल में कुत्ते के हमले (Bhopal Dog Attack) से बच्चे की मौत का एक मामला सामने आया था। कुत्ता, एक सात महीने के बच्चे का हाथ खा गया था। बच्चे का शव खून से लथपथ हालत में मिला था। इसका (Bhopal Dog Attack) वीडियो भी सामने आया था। अब इस पूरे मामले (Bhopal Dog Attack) को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
भोपाल में कुत्ते के हमले से बच्चे की मौत पर सख्त हुए CM मोहन, अफसरों को निर्देशित कर मांगे सुझाव!@DrMohanYadav51#bhopal #bhopalnews #bansalnewsmpcg #dogbitenews #cmmohanyadav #cmmohan #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/eNMXA5mTU8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 14, 2024
सामने आया सीएम मोहन का बयान
इस घटना (Bhopal Dog Attack) को लेकर सीएम मोहन यादव ने इससे जुड़े लोगों से सुझाव मांगे हैं। मोहन यादव ने कहा कि-“भोपाल में एक बच्चे को कुत्ते के काटने के बाद उसकी मौत होने की खबर बहुत हृदयविदारक है। मैंने प्रशासन के अधिकारियों से कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हो, या इसे कैसे रोका जा सकता है इस दिशा में काम करें।
किसी बच्चे को इस तरह से मोहल्ले के बच्चे काट लें ये बेहद खतरनाक है। मैं प्रदेशभर के सभी लोगों से सुझाव भी आमंत्रित करता हूं कि इस समस्या का कैसे निदान करें। इन सुझावों से हम इन घटनाओं को रोकने की दिशा में कदम उठा पाएंगे।”
पेट लवर्स पर प्रशासन का एक्शन
वहीं राजधानी भोपाल में पेट लवर्स पर प्रशासन ने एक्शन लिया है। भोपाल कलेक्टर के आदेश के बाद ये कार्रवाई हुई है। आपको बता दें कि न्यू मिनाल रेजीडेंसी में आवारा कुत्तों (Bhopal Dog Attack) को पकड़ने पहुंची निगम टीम का पेट लवर्स ने विरोध किया था इसके बाद नगर निगम अधिकारियों ने भोपाल कलेक्टर से शिकायत की थी।
संबंधित खबर:CG News: भिलाई का अनोखा डॉग, जपता है “राम-राम”, मालिक का दावा- एकादशी पर नहीं खाता मांस
पुलिस ने नेहा यादव, निशा द्विवेदी, द्रौपदी त्रिपाठी, नीशेज सिंह,नीशेज अरोरा पर अयोध्या नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि इस घटना (Bhopal Dog Attack) के बाद नगर निगम ने अभी तक राजधानी में 52 कुत्ते पकड़े हैं।
ये भी पढ़ें:
Barwani News: मुस्लिम युवक की बारात में हनुमान चालीसा का पाठ सुनकर चौंके लोग, फिर ऐसे दिया रिएक्शन!ॉ
स्वछता अभियान के तहत आज सीएम मोहन यादव उज्जैन के राम मंदिर पहुंचेंगे