धार। Dhar News: जिले में 7 साल के बच्चे की मौत चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गो गई। मासूम बच्चा अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जा रहा था, तभी वह प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट आ गया। इसके बाद वह बाइक से नीचे गर गया।
प्रतिबंधित चाइनीज मांझे बच्चे का गला कट गया। घायल बच्चे को लेकर पिता तुरंत ही अस्पताल पहुंचे, लेकिन खून ज्यादा बहने की वजह से बच्चे को बचाया नहीं जा सका। घटना रविवार शाम 6 बजे की है। बच्चा लुनियापुरा क्षेत्र का रहना वाला था।
हटवाड़ा चौराहे के पास हुआ हादसा
बता दें कि 7 साल का कनिष्क मकर संक्रांति पर अपने घर की छत उड़ती हुईं पतंगें देख रहा था। बच्चे ने बाजार जाकर कुछ खाने की बात अपने परिजनों से कही। इसके बाद बच्चे के पिता उसे बाइक पर आगे बैठाकर बाजार ले जा रहे थे। कनिष्क घर से कुछ ही दूर पहुंचा था कि वह प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की गिरफ्त में आ गया। हादसा धार के हटवाड़ा चौराहे के पास हुआ।
परिजनों में पसरा मातम
बच्चे की मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे के पिता और मां सड़क पर बैठकर रो रहे थे। बता दें कि बच्चे के पिता विनोद एक गैरेज में काम करते हैं। आज मकर संक्रति थी इसलिए वे काम पर नहीं गए थे। बच्चे की एक बहन भी है। पिता ने कहा वे कनिष्क को चाट खिलाने ले जा रहे थे।
चाइनीज मांझा पर बैन, फिर भी बिक रहा
मप्र में चाइनीज मांझा पर बैन है, बावजूद इसके यह दुकानों पर बिक रहा है। पिछले 24 घंटे में अकेले धार से 3 घटनाएं चाइनीज मांझे से हो चुकी हैं, जिनमें लोग घायल हुए हैं। बीते शनिवार को ही एक बुजर्ग का गला भी चाइनीज मांझे से कट गया था। बुजुर्ग को गले में 25 टांके आए थे।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Highcourt News: बेटे को देना होगा पिता को गुजारा भत्ता, झारखंड हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत