Advertisment

Child death Breaking: शादी में गए 4 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत,पालकों की लापरवाही पड़ी भारी

शादी में गए 4 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत,पालकों की लापरवाही पड़ी भारी..Traumatic death of 4 children who went to the wedding neet

author-image
Gourav Sharma
Child death Breaking: शादी में गए 4 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत,पालकों की लापरवाही पड़ी भारी

CHINDWARA: छिंदवाड़ा के माचागोरा बांध में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। चारों नहाने के लिए घर से निकले थे। मृतकों में 3 लड़कियां और एक लड़का शामिल है। बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं, यहां एक शादी में शामिल होने आए थे। मरने वाले में 3 बच्चे बारहबरियारी और एक बच्चा चौसरा गांव का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।Child death Breaking

Advertisment

कहां कि है ये घटना

घटना बारह बरियारी गांव की है। चारों बच्चे डेम में नहाने गए थे। इस दौरान वो गहरे पानी में डूब गए। मृतक बच्चों के नाम सृष्टि पिता संजय मसराम उम्र 7 साल, प्राची पिता बसंत उईके उम्र 9 साल, प्रिया पिता बसंत उईके उम्र 11 साल और शेखर पिता घनश्याम तेकाम उम्र 10 साल है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।Child death Breaking

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें