Advertisment

Korba Child Murder​: कोरबा के खरमोरा जंगल में मिली ढाई साल के बच्चे की लाश, प्राइवेट पार्ट जलाने की कोशिश

Korba Child Murder​: शहर से लगे इंडस्ट्रियल एरिया के पास खरमोरा के जंगल में लगभग ढाई साल के बच्चे की लाश मिली है।

author-image
Kalpana Madhu
Korba Child Murder​: कोरबा के खरमोरा जंगल में मिली ढाई साल के बच्चे की लाश, प्राइवेट पार्ट जलाने की कोशिश

हाइलाइट्स

  •  कार्रवाई के बाद शव मर्च्यूरी में रखा 
  • सूखे पत्तों से ढंका गया था
  • गला रेतकर की गई है हत्या
Advertisment

Korba Child Murder​: शहर से लगे इंडस्ट्रियल एरिया के पास खरमोरा के जंगल में लगभग ढाई साल के बच्चे की लाश मिली है।  मृत बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन क्राइम सीन को देखते हुए बच्चे की हत्या कर लाश जंगल में फेंकने की आशंका है।

पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृत बच्चे की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, खरमोरा निवासी गंगाराम नामक ग्रामीण अपने परिजनों के साथ सागौन बड़ी में लकड़ी एकत्रित करने गया था। जहां उसकी नजर सूखे पत्ते से ढके करीब ढाई साल के मासूम की लाश पर पड़ी।

   कैसे मिली जानकारी

जानकारी के मुताबिक खरमोरा में रहने वाले गंगाराम अपने परिजनों के साथ सागौन बाड़ी में लकड़ी बीनने गए थे, जहां उसकी नजर सूखे पत्ते से ढके करीब ढाई साल के मासूम की लाश देखी। वह परिजनों के साथ भाग कर घर आ गए।

Advertisment

बताया जा रहा है कि डर की वजह से किसी को जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब देर शाम उन्होंने ग्रामीण और पुलिस को खबर दी। इसके बाद कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से लाश को बरामद कर लिया गया है।

   लाश किसका यह बड़ा सवाल?

इस संबंध में एएसपी अभिषेक शर्मा ने बताया कि मृत बच्चे की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बच्चे की लाश देखने से ऐसा लगता कि 2 से 3 दिन पहले हत्या की गई है।

पुलिस ने जब बस्ती वासियों से मृत बच्चे के बारे में पूछताछ की तो पहचानने से इनकार कर दिया। क्षेत्र में किसी बच्चे की गुमशुदगी का कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ है। वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Advertisment
brutal murder murder by slitting the throat Murder of an innocent person
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें