रायपुर। Chhattisgarh News. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के गठन के बाद पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो सिविल लाइन के बंगले में नहीं रहेंगे। इससे पहले जितने भी मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी, डॉ. रमन सिंह और भूपेश बघेल सिविल लाइन के सीएम हाउस में रहे हैं।
फिलहाल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शंकरनगर के बंगले पहुना में रह रहे हैं।
संबंधित खबर:Raipur News: पीएम मोदी से मिलकर रायपुर लौटे सीएम साय, बोले- अब छत्तीसगढ़ में चलेगी डबल इंजन की सरकार
कहां रहेंगे सीएम साय?
सीएम सचिवालय के मुताबिक नए मुख्यमंत्री साय नवा रायपुर (Chhattisgarh News) में बने नए निवास में ही शिफ्ट होंगे। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने सीएम हाउस बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को पत्र भी लिखा है। पत्र में विभाग ने बंगले को हर हाल में 31 दिसंबर तक हैंडओवर करने की बात लिखी है। विभाग के मुताबिक नए सीएम हाउस (Chhattisgarh News) का काम लगभग पूरा हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था भी जांची जा चुकी है। 31 दिसंबर तक बंगला हैंडओवर कर दिया जाएगा।
संबंधित खबर:CG News: छत्तीसगढ़ में 4 IAS अफसरों का तबादला, 3 सहायक कलेक्टरों को नई पोस्टिंग
पुराने बंगले में रहेंगे रमन सिंह
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को सिविल लाइन का बंगला अलॉट किया जाएगा। अभी इस बंगले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रह रहे हैं। उन्होंने शंकरनगर स्थित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बंगला मांगा है। उन्हें अभी बंगला नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें:
Cabinet Meeting: मोहन यादव की नए कैबिनेट की पहली बैठक आज, किसे मिलेगा कौन सा विभाग