रीवा। सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना की तीसरी किश्त 10 अगस्त को रीवा दौर के कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे। यहां से सीएम सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर स्थीनीय प्रशासन तैयारियों में जुटा है। कार्यक्रम को लेकर भव्य कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। इस आयोजन में हजारों की संख्या में लाड़ली बहना आएंगी।
लाड़ली बहना सेना का होगा सम्मेलन
कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया की सीएम शिवराज ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है। कि लाड़ली बहना सेना को महिलाओं से संबंधित योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए ट्रेंड किया जाए। जल्द ही वे लाड़ली बहना सेना का सम्मेलन भोपाल में करेंगे।
सीएम का जनदर्शन कार्यक्रम होगा
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त 10 अगस्त को रीवा में राज्य स्तरीय सम्मेलन के माध्यम से भेजी जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। रीवा में इस दिन सीएम का जनदर्शन भी होगा। सीएम शिवराज यहां मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित छात्रावास भवनों का लोकार्पण भी करेंगे।
इन स्थान पर होगा जनदर्शन कार्यक्रम
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा पहुंचकर विवेकानंद पार्क कॉलेज चौराहे से खुले रथ में जनदर्शन कार्यक्रम के लिए शामिल होंगे। जनदर्शन कार्यक्रम मानस भवन, शिल्पी प्लाजा बाजार, स्वागत भवन से होते हुए अस्पताल चौराहे में समाप्त होगा। इसके बाद वो मेडीकल कॉलेज जायेंगे जहा कई कार्यों का लोकार्पण कर वह कार्यक्रम स्थल पहुंच लोगो को संबोधित करेगें।
घर-घर जाकर आमंत्रण भी दिया जाएगा
सीएम के रीवा दौरे को लेकर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में जिले में 6 से 9 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। वहीं इसके अलावा जिले में , धन्यवाद ज्ञापन, वॉल पेंटिंग, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 10 अगस्त के कार्यक्रम के लिए घर-घर जाकर आमंत्रण भी दिया जाएगा।
ये भी पढे़ं:
ICAI CA Foundation Result Release: आईसीएआई सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहां करें चेक
Sarfaraz Khan Marriage: कश्मीर की रोमाना जहूर से शादी के बंधन में बंधे सरफराज खान, देखें तस्वीर
Shukra Asta 2023: 17 अगस्त तक इनकी मौज, ये खरीदेंगे लग्जरी कार, लव पार्टनर वालों को खास होगा समय