/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और झारखंड के मुख्यमंत्रियों क्रमश: ई के पलानीस्वामी, शिवराज सिंह चौहान और हेमंत सोरेन ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों ने शाह के साथ अपने-अपने राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
अगले कुछ महीने में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होना है और शाह ने हाल में राज्य का दौरा भी किया था।
केंद्र झारखंड में माओवादी घटनाओं से निपटने में राज्य की मदद कर रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता चौहान मार्च 2020 में चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।
भाषा आशीष वैभव
वैभव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें