CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याण योजनाओं(public welfare schemes) की संबंध में विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सेवा, सुशासन, जनकल्याण और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। प्रधानमंत्री को ‘मोदी की गारंटी’ पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लिए गए त्वरित निर्णय और पहल की जानकारी दी।
https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1738466284592124176?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1738467456048591080%7Ctwgr%5E802feef4f6a771ef3afc2d093fa8c91c7ae3fc87%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fchhattisgarh%2Fraipur%2Fcg-chief-minister-vishnudeo-sai-and-two-deputy-cm-met-pm-modi-discussed-issues-to-states-2023-12-23
छत्तीसगढ़ के जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
वहीं, राज्य(CG News) के किसानों से किये वादे के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 नवंबर 2023 से ही 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये की दर से खरीदने का निर्णय लिया है।
संबंधित खबर :
CG News: सत्र के दूसरे दिन सीएम विष्णुदेव साय ने पेश किया अनुपूरक बजट, कांग्रेस का बयान आया सामने
मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन दिवस पर 13 लाख से अधिक किसानों(CG News) को दो साल का बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान भी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ को मिली 2485.79 करोड़ की राशि
सीएम ने पीएम मोदी को बताया कि अनुपूरक बजट(supplementary budget) में महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन, कृषक जीवन ज्योति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है।
संबंधित खबर :
उन्होंने कहा केंद्र सरकार से मिली इस राशि से समाज कल्याण की योजनाओं(CG News) और अधोसंरचना विकास(infrastructure development) की योजनाओं के वित्तीय पोषण में मजबूती मिलेगी। साथ ही पीएम मोदी का मार्गदर्शन भी लिया। इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।
सीएम ने जताया आभार
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़(CG News) को 2485.79 करोड़ की राशि जारी करने व सेंट्रल पूल में 15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
उन्होंने कहा केंद्र सरकार(CG News) से मिली इस राशि से समाज कल्याण की योजनाओं तथा अधोसंरचना विकास की योजनाओं के वित्तीय पोषण(financial support) में मजबूती मिलेगी।
18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत
मुख्यमंत्री श्री साय(CG News) ने पीएम मोदी से कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप सरकार गठन होते ही पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं।
संबंधित खबर :
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी की मुलाकात
इससे पूर्व बीते मुख्यमंत्री साय(CG News) ने सुबह में उपराष्ट्रपति निवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
केंद्र सरकार पर 6 माह में 4% बढ़ा कर्ज, जानें IMF ने क्यों दी चेतावनी?
CG News: विष्णुदेव सरकार देगी किसानों बकाया बोनस, 25 दिसबंर को खाते में आएगी राशि