/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/CG-Breaking-News.webp)
CG Breaking News
CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राज्य के खेल अलंकरण समारोह में एक ऐतिहासिक घोषणा की है। आपको बता दें कि प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए ये बड़ा ऐलान किया है।
सीएम ने कहा है कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपए और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829091245605421510
इस घोषणा से निखरेगी प्रतिभा (CG Breaking News)
सीएम का कहना है कि यह घोषणा राज्य के खेल जगत में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी और आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और खिलाड़ियों को हर संभव मदद प्रदान करेगी और छत्तीसगढ़ में हम खेल प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अच्छी अधोसंरचना तथा प्रशिक्षण के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को निखारेंगे ताकि हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी बढ़िया प्रदर्खेशन कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें।
https://twitter.com/vishnudsai/status/1829068257552433158
हमने महसूस की खिलाड़ियों की पीड़ा- सीएम (CG Breaking News)
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में राज्य में राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन नहीं हुआ। हमारी सरकार ने खिलाड़ियों की पीड़ा महसूस की और राज्य खेल अलंकरण समारोह पुनः आयोजित करने का निर्णय लिया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829094453614694698
इस वर्ष दो बार खेल अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। पहला अलंकरण समारोह इसी साल 14 अगस्त को आयोजित किया गया। इसमें वर्ष 2019-20 तथा वर्ष 2020-21 के लिए 133 खिलाड़ियों को 01 करोड़ 41 लाख रूपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- पूर्व उपमुख्यमंत्री करेंगे अंगों का दान: टीएस सिंहदेव ने लिया संकल्प, बोले- आगे आकर करना चाहिए अंगदान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें