Advertisment

Ashadhi Ekadashi: एकादशी पर पत्‍नी संग मुख्यमंत्री ठाकरे ने की पूजा, कोरोना से जल्द मुक्त होने की प्रार्थना की

Ashadhi Ekadashi: एकादशी पर पत्‍नी संग मुख्यमंत्री ठाकरे ने की पूजा, कोरोना से मुक्त होने की प्रार्थना की, Chief Minister Thackeray worships with his wife on Ashadhi Ekadashi free from Corona

author-image
Shreya Bhatia
Ashadhi Ekadashi: एकादशी पर पत्‍नी संग मुख्यमंत्री ठाकरे ने की पूजा, कोरोना से जल्द मुक्त होने की प्रार्थना की

पुणे। (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को 'आषाढ़ी एकादशी' के अवसर पर सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर के एक मंदिर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी की 'महा पूजा' की और उन्होंने भगवान से कोविड-19 संकट की समाप्ति और राज्य में सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। लंबे समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार, मुख्यमंत्री ने देर रात ढाई बजे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ पूजा की। एकादशी 'वारी' नामक तीर्थयात्रा की समाप्ति का प्रतीक है। इस यात्रा के तहत श्रद्धालु राज्य भर से पैदल मंदिर नगरी पंढरपुर पहुंचते हैं। ‘आषाढ़ी एकादशी’ एक अहम हिंदू उत्सव है।बहरहाल, कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार ने पिछले साल से इस यात्रा को करने की इजाजत नहीं दी है। संत-कवि ज्ञानेश्वर और संत तुकाराम की पादुकाएं लेकर पालकियां सोमवार को पुणे जिले से पंढरपुर के लिए रवाना हुई।

Advertisment

फूलों से सजी बस में सीमित संख्या में ‘वारकरी’ सवार थे। पूजा करने बाद ठाकरे ने कहा, ‘‘पंढरपुर में श्रद्धा का समुद्र हो और वारकरियों को फिर से पैदल 'वारी' करने की अनुमति दी जाए, इसके लिए, मैंने भगवान विट्ठल से कोविड-19 को खत्म करने और राज्य के लोगों को अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद देने की प्रार्थना की।’’ इस मौके पर उनके बेटे और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। वारकरी दंपति केशव कोलटे और इंदुबाई कोलटे को ठाकरे परिवार के साथ अनुष्ठान करने का मौका मिला।

विष्णु के अवतार माने जाते हैं भगवान विट्ठल

हर साल, मुख्यमंत्री के साथ आधिकारिक पूजा करने के लिए एक वारकरी जोड़े को चुना जाता है। ठाकरे ने कहा, “मैंने (सामान्य समय में कोविड-19 प्रकोप से पहले) यहां लाखों वारकरियों को देखा है, मैंने पंढरपुर में हर साल भक्ति का समुद्र बहते देखा है। मैं उस तस्वीर को फिर से देखना चाहता हूं और मैं भगवान विट्ठल से प्रार्थना करता हूं कि वह कोविड-19 संकट को समाप्त करके उसे बहाल करें।'उन्होंने कहा कि लंबी दूरी तय करके पैदल पंढरपुर आने के लिए श्रद्धा और आत्मविश्वास की जरूरत है, 'और वह आत्मविश्वास चुनौतियों से पार पाने में मदद करता है।'मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल इस दिन लाखों वारकरी यहां आते थे, लेकिन उनमें से कई मंदिर के गर्भगृह में 'दर्शन' के लिए भी नहीं जा पाते थे और उन्हें बाहर से ही मंदिर के दर्शन करके घर लौटना पड़ता था।

Advertisment

कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की

ठाकरे ने कहा, “ यह श्रद्धा ही है जो उन्हें यहां पैदल लेकर आती है और एक मजबूत नींव प्रदान करती है जिस पर राज्य और राष्ट्र खड़े होते हैं।”उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें पंढरपुर आने और 'महा पूजा' करने का मौका मिला। मंदिर के गर्भगृह की संरचना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने सोलापुर जिले के अभिभावक मंत्री दत्तात्रेय भरणे से इस विरासत को दुनिया को दिखाने को कहा और इसके लिए एक परियोजना शुरू करने का सुझाव दिया।मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से पंढरपुर नगर परिषद को पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा।

News state hindi news Maharashtra national news महाराष्ट्र Uddhav Thackeray उद्धव ठाकरे Maharastra News Ashadhi Ekadash Ashadhi Ekadashi 2021 Ashadi Ekadashi Vitthal-Rukmini temple आषाढ़ी एकादशी महापूजा रश्मि ठाकरे विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें