CM Teerth Darshan Yojana : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार बुजुर्गो को साधने की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना फिर शुरू करने जा रही है। सरकार ने ऐलान करते हुए कहा है कि ट्रेन के जरिए 20,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं को तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे। सरकार ने 20 हजार श्रद्धालुओं को तीर्थ दर्शन कराने का प्लान तैयार किया है।
राज्य सरकार के रोड मेप के तहत योजना में पहली ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर महू से 21 जनवरी को रामेश्वरम धाम के लिये रवाना होगी। इसमें इंदौर जिले के 398, बड़वानी के 250 और शाजापुर के 325 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। दूसरी ट्रेन रीवा से द्वारका के लिये 24 जनवरी को रवाना होगी। इसमें रीवा के 273, पन्ना के 200 और सतना एवं नरसिंहपुर के 250-250 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। वही तीसरी ट्रेन बुरहानपुर से रामेश्वरम के लिये 27 जनवरी को रवाना होगी। इसमें बुरहानपुर के 348, हरदा के 300 और बैतूल के 325 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। चौथी ट्रेन अनुपपुर से कामाख्याजी के लिये 30 जनवरी को रवाना होगी। इसमें उमरिया से 300, अनुपपुर से 323 और शहडोल के 350 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। पांचवी ट्रेन छतरपुर से शिर्डी के लिये 2 फरवरी को रवाना होगी। इसमें विदिशा के 300, टीकमगढ़ के 325 और छतरपुर के 348 श्रद्धालु दर्शन के लिये जाएंगे।
चलेगी कुल 20 ट्रेने
छटवीं ट्रेन 6 फरवरी — डॉ. अम्बेडकर नगर से जगन्नाथ पुरी
सातवीं ट्रेन 8 फरवरी — सरईग्राम से जगन्नाथ पुरी
आठवीं ट्रेन 11 फरवरी — बैतूल से अयोध्या
नौवीं ट्रेन 14 फरवरी — बालाघाट से काशी
दसवीं ट्रेन 16 फरवरी — भिण्ड से जगन्नाथपुरी
ग्यारहवीं ट्रेन 19 फरवरी — डॉ. अम्बेडकर नगर महू से काशी
बारहवीं ट्रेन 23 फरवरी — रानी कमलापति स्टेशन से राजगढ़
तेरहवीं ट्रेन 25 फरवरी — रानी कमलापति स्टेशन से रामेश्वरम्
चौदहवीं ट्रेन 28 फरवरी — खंडवा से अयोध्या
पंद्रहवीं ट्रेन 13 मार्च — सरईग्राम से द्वारका
सोलहवीं ट्रेन 16 मार्च — खंडवा से कामाख्या
सत्रहवीं ट्रेन 21 मार्च — शिवपुरी से काशी
अठारहवीं ट्रेन 24 मार्च — छतरपुर से द्वारका जी
उन्नसवीं ट्रेन 25 मार्च — नीमच से रामेश्वरम्
बीसवीं ट्रेन 29 मार्च — जगन्नाथपुरी के लिए रवाना होगी।