शिमला। Himachal CM Health Update पेट में दर्द की शिकायत के बाद हिमाचल प्रदेश के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जांच के लिए शुक्रवार को सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली के लिए विमान से रवाना हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सीएम की हालत है सामान्य
यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) में अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य है। उन्होंने कहा, ‘‘बुधवार रात से कई जांच की गई हैं और उनके पेट में संक्रमण का पता चला है।’’
आईजीएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एम्स, नयी दिल्ली के चिकित्सकों से दूसरी राय लेने के लिए मुख्यमंत्री विमान से, प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान के लिए रवाना हुए।
Himachal Pradesh CM Hospitalized: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में कराया भर्ती
बुधवार रात हुए थे भर्ती
उन्होंने बताया कि यहां मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे वरिष्ठ चिकित्सकों की छह सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे पेट संबंधी बीमारियों (गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी) के विभाग के प्रमुख डॉ. बृज शर्मा भी सुक्खू के साथ एम्स गए हैं। पेट में दर्द की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री को बुधवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अत्यधिक कर रहे थे यात्रा
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक यात्रा कर रहे थे और उन्होंने निश्चित रूप से बाहर का कुछ खाया होगा जिसके कारण उन्हें पेट में संक्रमण हुआ। आईजीएमसीएच में चिकित्सकों ने इससे पहले मुख्यमंत्री को आराम करने की सलाह दी थी और अस्पताल में उन्हें अपनी निगरानी में रखा था।
ये भी पढ़ें
Diwali Pollution: पटाखों से फैला प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक, जानें इससे बचने के उपाय
Viral Video Kanpur: बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ा ट्रैक्टर, देखकर लोग हुए हैरान
Sharad Purnima 2023: आओ मिलकर शरद पूर्णिमा पर खुशी मनाएं…अपने दोस्तों को भेजें ये बधाई संदेश