MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने के लिए समय मांगा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्र लिखकर पितृपक्ष के बाद मुलाकात का समय मांगा है। इस मुलाकात में कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। पहले 24-26 सितंबर को मिलने का समय मांगा गया था, लेकिन अब यह मुलाकात पितृपक्ष के बाद होगी।
विकास कार्यों को लेकर सीएम से करेंगे चर्चा
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों और सरकार के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले भाजपा विधायकों से 100-100 करोड़ के विकास प्रस्ताव मांगे गए थे, लेकिन कांग्रेस विधायकों से नहीं मांगे गए थे, जिससे सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ था। अब कांग्रेस विधायक अपनी बात रखने और विकास प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
20 सितंबर को किसानों के आंदोलन में होंगे शामिल
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्य प्रदेश के किसानों से 20 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर होने वाले धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर यह धरना आयोजित कर रही है, जिसमें फसलों के समर्थन मूल्य, मूंग की फसल के पैसों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। उमंग सिंघार ने कहा कि पिछले एक साल में सरकार ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, इसलिए यह धरना उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए आवश्यक है।
यह भी पढ़ें: वन विहार भोपाल की अकेली वाइट टाइग्रेस की मौत: 2 दिन से रिद्धि नहीं खा रही थी खाना, 11 साल पहले इंदौर से लाई गई थी