Advertisment

Rajasthan News: मुख्यमंत्री गहलोत ने 8 नए बोर्ड का किया गठन, जानिए कौन-कौन से वर्गों के बने बोर्ड

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आठ बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार बोर्ड शामिल हैं।

author-image
Bansal news
Rajasthan: 100 यूनिट फ्री बिजली देगी राज्य सरकार, चुनाव से पहले सीएम गहलोत का मास्टरस्ट्रोक

जयपुरराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आठ बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार, नवगठित बोर्ड में राजस्थान राज्य राजा बली कल्याण बोर्ड, राजस्थान राज्य वाल्मिकी कल्याण बोर्ड, राजस्थान राज्य मेघवाल कल्याण बोर्ड, राजस्थान राज्य पुजारी कल्याण बोर्ड, राजस्थान राज्य केवट कल्याण (मां पूरी बाई कीर) बोर्ड, राजस्थान राज्य जाटव कल्याण बोर्ड, राजस्थान राज्य धाणका कल्याण बोर्ड और राजस्थान राज्य चित्रगुप्त कायस्थ कल्याण बोर्ड शामिल हैं।

Advertisment

बायान में ये कहा गया

बयान के मुताबिक, सभी बोर्ड संबंधित वर्गों की स्थिति का जायजा लेने, प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और इनके पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव राज्य सरकार को देंगे। बयान में कहा गया है कि ये बोर्ड संबंधित वर्ग के कल्याण के वास्ते विभिन्न योजनाएं प्रस्तावित करने, उनके लिए वर्तमान में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विभिन्न विभागों से समन्वय करने, परंपरागत व्यवसाय को वर्तमान तौर-तरीकों से आगे बढ़ाने, रोजगार को बढ़ावा देने तथा शैक्षिक एवं आर्थिक उन्नयन के संबंध में सुझाव दिए जाएंगे।

बयान के मुताबिक, ये बोर्ड सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के खिलाफ ठोस उपाय करने सहित अन्य सुझाव भी राज्य सरकार को देंगे। सभी बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं तीन सदस्य सहित पांच-पांच गैर-सरकारी सदस्य होंगे। राज्य के विभिन्न विभागों के शासन सचिव, आयुक्त, निदेशक, संयुक्त निदेशक एवं उप निदेशक स्तर के अधिकारी इनके सरकारी सदस्य होंगे।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: इन राज्यों में ठंड कंपाने को तैयार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

Kuttu Ka Dosa: नवरात्रि व्रत में खाएं कुट्टू के आटे का क्रिस्पी डोसा, इस तरीके से करें तैयार

Rajasthan News: राजस्थान में 3 नए जिलों की घोषणा, अब होंगे 53 जिले

High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज

Newsclick Case: न्यूजक्लिक के पूर्व कर्मचारी के केरल स्थित आवास पर छापा, दिल्ली पुलिस ने फोन और लैपटॉप किए जब्त

Advertisment
rajasthan "Chief Minister Gehlot approved the formation of eight boards
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें