Advertisment

Mumbai News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर मंदिर में की पूजा, पढ़ें विस्तार से

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को 'आषाढ़ी एकादशी' के मौके पर सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर में भगवान विट्ठल की 'महापूजा' की।

author-image
Bansal news
Mumbai News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर मंदिर में की पूजा, पढ़ें विस्तार से

पुणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को 'आषाढ़ी एकादशी' के मौके पर सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर में स्थित एक मंदिर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी की 'महापूजा' की।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी लता शिंदे, सांसद तथा पुत्र श्रीकांत शिंदे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की और अच्छे मानसून तथा किसानों की समृद्धि व खुशहाली के लिये प्रार्थना की।

ट्वीट  कर दी जानकरी

अहमदनगर जिले के नेवासा निवासी वारकरी दंपत्ति भाऊसाहेब काले और मंगला काले को बृहस्पतिवार तड़के मुख्यमंत्री के साथ पूजा करने का अवसर मिला। शिंदे ने एक ट्वीट में कहा, 'राज्य में बारिश शुरू हो गई है। मैंने भगवान विट्ठल से प्रार्थना की है कि इस साल राज्य में संतोषजनक बारिश हो और किसान समृद्ध तथा खुशहाल रहें।'

पूजा करने के बाद एक सभा को किया संबोधित

पूजा करने के बाद मंदिर में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर के विकास के लिए 73 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि योजना का मसौदा तैयार करते समय सभी को विश्वास में लिया जाएगा।

Advertisment

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ष 'आषाढ़ी एकादशी' के अवसर पर पंढरपुर में स्थित भगवान विट्ठल के मंदिर में पूजा करते हैं। यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। भगवान विठ्ठल के श्रद्धालु वारकरी कहलाते हैं।

शोभायात्रा पंढरपुर शहर में होती है संपन्न

यह लोग विभिन्न संतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये राज्य के अलग-अलग हिस्सों में निकाली जाने वाली शोभायात्रा में भाग लेते हैं। यह यात्रा 'आषाढ़ी एकादशी' के मौके पर पंढरपुर शहर में संपन्न होती है।

https://twitter.com/mieknathshinde/status/1674157105492926472?s=20

ये भी पढ़ें :

TV Serial Ramayan: फिर से आ रही है रामायण, इस दिन से शुरू होगा रिपीट टेलीकास्ट, यहां देख पाएंगे फ्री, पूरी डिटेल

Advertisment

Adani Total Gas Limited: अडाणी टोटल गैस लिमिटेड 8-10 वर्षों में 20,000 करोड़ का करेगी निवेश, बढ़ाएगी सीएनजी स्टेशन

ONGC Company: ONGC ने केजी बेसिन से निकाली गैस तीन कंपनियों को बेची

Delhi Metro Viral: मेट्रो में लड़के ऐसे बना रहे थे वीडियो, लोगों ने लगाई क्लास

monsoon Maharashtra india news in hindi Latest India News Updates pandharpur eknath shinde maharashtra cm ashadhi ekadashi eknath shinde wife lord vitthal monsoon rain why pandharpur famous
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें