Advertisment

Chief Minister : मुख्यमंत्री उपचार के लिए अमेरिका रवाना ,मंत्रालय में किसी को अपना प्रभार नहीं सौंपा

Chief Minister : मुख्यमंत्री उपचार के लिए अमेरिका रवाना ,मंत्रालय में किसी को अपना प्रभार नहीं सौंपा Chief Minister: Chief Minister left for America for treatment, did not hand over his charge to anyone in the ministry

author-image
Bansal News
Chief Minister :  मुख्यमंत्री उपचार के लिए अमेरिका रवाना ,मंत्रालय में किसी को अपना प्रभार नहीं सौंपा

तिरुवनंतपुरम ।  केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन दो सप्ताह के लंबे उपचार के लिए शनिवार को अमेरिका रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी और निजी सहायक भी अमेरिका गए हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में किसी को अपना प्रभार नहीं सौंपा है। उनके कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि विजयन अपने आधिकारिक कर्तव्यों का ऑनलाइन निर्वहन करते रहेंगे। वह 29 जनवरी को केरल लौटेंगे। 2018 में उनका अमेरिका के मिनेसोटा स्थित मायो क्लिनिक में इलाज हुआ था। विजयन अब आगे के इलाज के लिए गए हैं।

Advertisment
Chief Minister chief minister left from america
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें