रिपोर्ट: मुकेश विश्वकर्मा
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां जिला अस्पताल में मरीजों को खाने में मासाहारी भोजन दिया जा रहा है।
जिला अस्पताल (Chhattisgarh News) में जो मरीज भर्ती हुए हैं, उन्हें चिकन और बिरयानी दी गई। इसकी जानकारी जब हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने नाराजगी जताई। इस मामले की शिकायत सीएमएचओ जिला गौरेले-पेंड्रा-मरवाही से की गई। इस मामले के सामने आने के बाद सीएमएचओ ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि पूरा देश इस समय आजादी (Chhattisgarh News) के जश्न के में डूबा हुआ है। पूरे देश स्वतंत्रता दिवस का 78वां पर्व मना रहा है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ में भी लोगों में उत्साह है। लोग एक दूसरे को आजादी के 78वें पर्व के मौके पर बधाई दे रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधन में मचा हड़कंप
लोग और सामाजिक (Chhattisgarh News) संगठन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं जरूरतमंदों को भोजन समेत अन्य सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पेंड्रा के जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां मरीजों को 15 अगस्त पर्व के मौके पर चिकन, मटन और बिरयानी का वितरण कर दिया। इससे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
ड्राई डे पर चिकन-मटन का वितरण
बता दें कि 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) समेत देशभर में ड्राई डे यानी शुष्क दिवस रहता है। इस दिन किसी भी शराब दुकान या फिर चिकन, मटन की दुकान खोलने पर प्रतिबंध रहता है।
इधर एक संगठन ने जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को चिकन, मटन और बिरयानी का वितरण ही कर डाला। इस पर किसी भी अस्पताल के स्टाफ ने आपत्ति नहीं जताई।
मरीजों के परिजनों ने दी सूचना
जानकारी मिली कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को जब एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा मासाहार भोजन का वितरण किया गया है तो परिजनों ने इसकी सूचना हिंदू संगठनों को दी।
हिंदू संगठनों इसका विरोध जताया। इस पर मामला बढ़ा तो अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। वहीं सीएमएचओ ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur High Court: गरियाबंद जिले के पानी में फ्लोराइड मामले में सचिव का जवाब- 24 प्लांट चालू, क्षेत्र में इलाज जारी
बीजेपी और हिंदू संगठन पहुंचे थाने
अस्पताल में मरीजों को चिकन, मटन बांटने पर हिंदू संगठन और बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता पेंड्रा थाने पहुंच गए हैं। जहां इस मामले में एफआईआर को लेकर प्रक्रिया चल रही है।