Advertisment

बलरामपुर में जमीन विवाद को लेकर आदिवासी परिवार पर हमला: उत्तरप्रदेश के 9 आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य की तलाश जारी

Balrampur Land Dispute: बलरामपुर में जमीन विवाद को लेकर आदिवासी परिवार पर हमला, उत्तरप्रदेश के 9 आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य की तलाश जारी

author-image
Harsh Verma
Balrampur Land Dispute

Balrampur Land Dispute: बलरामपुर (Balrampur) जिले के ग्राम तालकेश्वरपुर (TalKeshwarpur) में जमीन विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। 11 अगस्त 2025 की सुबह खेत जोत रहे रामसाय गोड़ (Ramsay God) और उनके परिजनों पर उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से आए आरोपियों ने हमला कर दिया। हमलावर लाठी, डंडा और टांगी जैसे हथियारों से लैस थे। उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर में धर्मांतरण का विरोध तेज: 5 गांवों के बाद घोटिया में भी लगा पादरी-पास्टर की नो एंट्री वाला नोटिस बोर्ड

उत्तरप्रदेश से आए थे हमलावर

हमलावर सोनभद्र (Sonbhadra) जिले के सागोबांध (Sagobandh) गांव और आसपास के इलाकों से आए थे। यह लोग जमीन को अपना बताते हुए खेत में पहुंचे और हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। सनावल (Sanawal) पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

  • रामलखन गुप्ता (65 वर्ष)
  • श्यामबिहारी गुप्ता (51 वर्ष)
  • लक्ष्मीनारायण गुप्ता (22 वर्ष)
  • विकास नंद गुप्ता (27 वर्ष)
  • सुनील गुप्ता (35 वर्ष)
  • अंकित कुमार गुप्ता (21 वर्ष)
  • अरविन्द गुप्ता (30 वर्ष)
  • मनोज कुमार गुप्ता (30 वर्ष)
  • रामनारायण गुप्ता (50 वर्ष)
Advertisment

सभी आरोपी उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से बांस का डंडा और मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

फरार आरोपियों को भगाने की साजिश

जांच में सामने आया कि कुछ आरोपियों ने फरार साथियों को बचाने में मदद की।

  • श्यामबिहारी और विकास नंद गुप्ता ने मोबाइल से संपर्क कर फरारी में सहायता की।
  • लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने अखिलेश गुप्ता को 500 रुपये मोबाइल पेमेंट कर मदद की।
  • अंकित गुप्ता ने सुनील गुप्ता के लिए नया सिम कार्ड लेकर उपलब्ध कराया और गांव से बाहर पहुंचाने में मदद की।
Advertisment

पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक (SP) बलरामपुर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है और फरार आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स संविधान संशोधन पर बढ़ा विवाद: कोर्ट पहुंचे उत्तम गोलछा, अब हाईकोर्ट में शुरू होगी सुनवाई

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें