Advertisment

छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसा: तीन मजदूर मलबे में दबे; रेस्क्यू में जुटी SDERF और पुलिस की टीम

Chhindwara Well Accident: छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसा: तीन मजदूर मलबे में दबे; रेस्क्यू में जुटी SDERF और पुलिस की टीम

author-image
Rohit Sahu
छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसा: तीन मजदूर मलबे में दबे; रेस्क्यू में जुटी SDERF और पुलिस की टीम

Chhindwara Well Accident: छिंदवाड़ा में एक निर्माणाधीन कुआं धंसने से हादसा हो गया, जिसमें तीन मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। एसपी अजय पांडेय ने जानकारी दी कि यह घटना मंगलवार दोपहर खुनाझिर खुर्द गांव में हुई। यहां शेषराव डेहरिया के खेत में 6 मजदूर कुएं की खुदाई कर रहे थे। खुदाई के दौरान कुआं अचानक धंस गया। इसमें से 3 मजदूर समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन बाकी 3 मजदूर मलबे में दब गए।

Advertisment
कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे

publive-image

घटना की जानकारी लगने पर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। शीलेंद्र सिंह, एसपी अजय पांडेय और जिला पंचायत के सीईओ अग्रिम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि कुएं के गहरीकरण के दौरान मलबा गिरने से तीन लोग दब गए हैं। तीनों के सिर मलबे के ऊपर हैं। रेस्क्यू टीम धीरे-धीरे मलबा हटाकर उन्हें निकालने की कोशिश कर रही है। मौके पर एंबुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ डॉक्टरों की टीम भी तैनात है।

30 फीट गहराई में फंसे हैं मजदूर

पुलिस ने बताया कि मजदूर 30 फीट की गहराई में फंसे हुए हैं। एक मजदूर की कमर तक का हिस्सा दिखाई दे रहा है। दूसरे का सिर और महिला सबसे नीचे पत्थरों के बीच फंसी है। तीनों को निकालने के लिए रेस्क्यू  किया जा रहा है।

रायसेन के रहने वाले हैं तीनों मजदूर

एसडीएम सुधीर जैन ने बताया कि 5 से 6 मजदूर तीन दिन पहले यहां काम करने आए थे। इनमें रायसेन के सुल्तानपुर निवासी वासिद पिता कल्लू खान (18), बुदनी की रहने वाली शहजादी खान (50) और उनका बेटा राशिद (18) मलबे में दब गए। रेस्क्यू टीम उन तक पहुंच चुकी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP में नई गाड़ियां खरीदने पर छूट का ऐलान: ग्वालियर व्यापार मेला में रजिस्ट्रेशन फीस पर 50 फीसदी छूट, ये शर्तें लागू

Chhindwara Well Accident Chhindwara Well Collapsed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें