/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chhindwara-Viral-Video-गंदगी-में-लोटा-वर्दीधारी-शराबी-पुलिसकर्मी-नशे-में-नहीं-रहा-कुछ-याद.jpg)
छिंदवाड़ा। Chhindwara Viral Video: वर्दीधारी पुलिस कर्मी कानून व्यवस्था बनाए रखते हैं, लेकिन क्या हो जब उन्हें खुद की ही खबर न रहे। कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सामने आया है। यहां एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी पर शराब कुछ इस तरह हावी हुई कि जनाब गंदगी में ही लोटने लगे।
शराब के नशे में सुध-बुध खोई
जब शराब के नशे में खुद की सुध-बुध खो बैठे वर्दीधारी पुलिसकर्मी के लिए लोगों ने गंदमी में लोटते देखा तो उन्हें उठाकर साफ स्थान तक लेकर आए। इसी बीच शराबी पुलिसकर्मी का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वर्दी पर नेम प्लेट नहीं थी
हालांकि, शराब के नशे में गंदगी में लोट रहे पुलिसकर्मी की वर्दी पर नेम प्लेट न होने के चलते किसी को भी उनका नाम पता नहीं चल पाया, लेकिन इस तरह वर्दी में खुद का बोझ न उठा पाने वाले पुलिसकर्मी को देखकर पुलिस की छवि जरूर धूमिल हो गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/000-859x559.jpg)
नशे में कदम भी नहीं उठ पा रहे थे
स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिसकर्मी इतने नशे में था कि उसके कदम भी नहीं उठ पा रहे थे। बार-बार उठने की कोशिश करने पर भी नहीं उठ पाया और फिर गंदगी में गिर गया। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के स्टेशन क्षेत्र की शराब भट्टी के पास का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
Tomato Price Hike: पिज्जा-बर्गर की टॉपिंग से हटा टमाटर, इन बड़ी कंपनियों ने बंद किया टमाटर का उपयोग
Tanzania: विदेश मंत्री जयशंकर ने तंजानिया में विवेकानंद की प्रतिमा का किया अनावरण, पढ़ें विस्तार से
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें