हाइलाइट्स
- छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक के साथ अमानवीयता।
- दबंगों ने की मारपीट कर चेहरे पर थूका, पेशाब पिलाई।
- हर्रई थाना क्षेत्र के तुइयापानी गांव में शर्मनाक घटना।
Chhindwara Tribal Youth Atrocity: मध्य प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाला सामने आया है। छिंदवाड़ा जिले में एक आदिवासी युवक के साथ अमानवीयता की गई है। पीड़ित युवक का आरोप है कि दबंगों ने उसे गांव में बने मंच पर ले जाकर पेशाब पिलाई और गुटखा खाकर मुंह पर थूका, साथ ही बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी चमड़ी तक उधड़ गई। मामले को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी है।
विवाद में हैवानियत की हदें पार
आदिवासी युवक के साथ अमानवीयता का मामला हर्रई थाना क्षेत्र के तुइयापानी गांव से सामने आया है। यहां आदिवासी युवक राजकुमार बट्टी का ढाबा संचालक से पैसों को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि दबंगों ने पड़ोसी जिले से गुंडे बुलाकर युवक से बदला लिया। जिसके बाद आदिवासी युवक पर अत्याचार करते हुए बेहरमी से मारपीट की गई। अब मामला सामने के बाद आदिवासियों ने खासा आक्रोश है।
दबंगों ने की मारपीट, पिलाई पेशाब
पीड़ित राजकुमार ने बताया कि उसे रंगमंच पर लेकर गए और वहां पेशाब पिलाई, गुटखा उसके मुंह पर थूका गया। साथ ही जमकर मारपीट की गई। जिससे उसकी त्वचा उधड़ गई। उसने पुलिस को अपने जख्मी शरीर की तस्वीरें भी दिखाईं। पीड़ित ने ढाबा संचालक राजा चौकसे पर मारपीट करने और चेहरे पर थूकने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों में आक्रोश, थाने का घेराव
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। विरोध-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एएसपी आयुष गुप्ता के साथ ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन के अधिकारियों ने मामले में निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। लेकिन घटना से इलाके में तनाव बरकरार है।
आरोपी के ढाबे में कर्मचारी था पीड़ित
बताया जा रहा है कि पीड़ित आदिवासी युवक आरोपी राजा चौकसे के ढाबे में कर्मचारी था। जहां युवक और राजा चौकसे के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद लेकर युवक ने काम छोड़ दिया। इसके बाद रात में आरोपी ढाबा संचालक और उसके साथियों ने युवक के साथ मारपीट की।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी। मामले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरमण भलावी ने घटना की निंदा करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी, और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई।