Advertisment

Chhindwara Road Accident : खौफनाक हादसा : कार के हुए दो टुकड़े, 3 लोगों की मौके पर मौत

छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर उमरा नाला के पास एक जबरदस्त और दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दो टुकड़े हो गए। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

author-image
Bansal News
Chhindwara Road Accident : खौफनाक हादसा : कार के हुए दो टुकड़े, 3 लोगों की मौके पर मौत

Chhindwara Road Accident छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर उमरा नाला के पास एक जबरदस्त और दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दो टुकड़े हो गए। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि परिवार शादी समारोह से नागपुर से वापस आ रहा था तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर Chhindwara Road Accident पुलिया से टकरा गई और भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना खतरनाक था कि कार पुलिया से टकराने के बाद दो टुकड़ो में बंट गई जैसे किसी ने आरी से कार को बीच से काट दिया हो।

Advertisment

Chhindwara Road Accident
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में 5 लोग सवार थे जिनमें से तीन महिलाओं की मौत हुई है और 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल सौसर थाना अंतर्गत रामाकोना में शादी समारोह में शामिल होने एक परिवार नागपुर से रामा कोना आया था रामा कोना से वापस नागपुर के लिए निकले परिवार के लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं।

सौंसर टीआइ राजाराम दुबे ने बताया कि कार सवार रामकोना में एक शादी समारोह से सौंसर लौट रहे थे इसी दौरान सौंसर के समीप नागपुर मार्ग पर कार पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में सौंसर निवासी रोशनी पति अनूप जायसवाल, माधुरी पति आनंद जायसवाल, कलमेश्वर निवासी प्रिया पति सचिन जायसवाल की मौके पर मौत हो गई जबकि कार चला रहे सचिन जायसवाल तथा उनके बाजू में बैठी नीलम जायसवाल गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल 108 वाहन से नागपुर रेफर किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके ने बताया दुर्घटना के बाद मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

road accident accident car chhindwara 2 people injured 3 people died 3 people died on spot car broke into two pieces Chhindwara Road Accident Chhindwara Road Accident news Chhindwara-Nagpur road Nagpur from Chhindwara Road Accident today news Two pieces of car Umra Nala
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें