Advertisment

Chhindwara News: वानिकी अनुसंधान केन्द्र परिसर के पास दिखा तेंदुआ, तलाश में जुटी वनमंडल की टीम

भारतीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद कौशल केन्द्र के परिसर के पास पिछले कुछ दिनों से लगातार तेंदुए का मूवमेंट  हो रहा है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhindwara News: वानिकी अनुसंधान केन्द्र परिसर के पास दिखा तेंदुआ, तलाश में जुटी वनमंडल की टीम

छिंदवाड़ा। शहर से लगे पोआमा नर्सरी के पास भारतीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद कौशल केन्द्र के परिसर के पास पिछले कुछ दिनों से लगातार तेंदुए का मूवमेंट  हो रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों में परिसर में रहने वाले लोगों बताया कि उन्होंने ने तेंदुए को देखा है।

Advertisment

तेंदुए की तलाश जारी

इसकी सूचना लोगों ने पूर्व वनमंडल के अधिकारियों को दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पिछले चार दिनों से पूर्व वनमंडल की टीम क्षेत्र में तेंदुए की तलाश कर रही है। वन विभाग की तरफ से बताया गया है कि टीम की ओर से लगाए गए कैमरे में तेंदुए कैद हुआ था। आधिकारियों ने कहा कि तकरीबन चार साल की मादा तेंदुए का क्षेत्र में भ्रमण कर रही है।

मादा तेंदुए चार शावक के साथ दिखी

मादा तेंदुए के साथ चार शावक भी मौजूद हैं। लोगों का दावा है कि उन्होंने चार शावकों भी देखा है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि टीम के द्वारा लगातार तेंदुए की खोज की जा रही है अभी तो पिछले कुछ दिनों से तेंदुए का मूवमेंट नहीं दिख रहा है। हालांकि पूरे क्षेत्र में तेंदुए को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

लोगों में दहशत का महौल

बात दें कि तेंदुए के मूवमेंट से वानिकी अनुसंधान केन्द्र परिसर से सटे क्षेत्रों में लोगों में दहशत का महौल है। पेंच के साथ स्थानीय अधिकारियों की टीम तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही। तेंदूए के मूवमेंट की खबर मिलते ही यहां पर लगातार पूर्व छिंदवाड़ा के  वन मंडलाधिकारी विजेंद्र श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ लगातार सर्चिंग कर रहे हैं।

Advertisment

पेंच टाइगर रिजर्व की टीम पहुंची छिंदवाड़ा

वहीं दूसरी ओर सूचना मिलने के बाद पेंच टाइगर रिजर्व, पूर्व वनमंडल, अनुसंधान केन्द्र के अधिकारी एसडीओं सहित अन्य अधिकारियों की ज्वाइंट टीम भी तेंदुए की खोज में करने छिंदवाड़ा पहुंची है। यहां पर टीम ने क्षेत्र में रात के समय लाइट बढ़ाने के साथ कैमरे लगाए गए हैं। टीम की ओर से रात के समय में लोगों से बाहर नहीं निकलने की हिदायद दी हैं।

मौके पर पहुंची टीम ने केन्द्र परिसर के तकरीबन 35 एकड़ के हिस्से में लेंटाना सहित घना जंगल देखा गया। वन अधिकारियों की माने तो तेंदुए के लिए यह सुरक्षित स्थान होने के कारण पिछले लंबे समय से तेंदुए के रहने की संभावना बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:

MP News: आज स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात, इन छात्रों को मिलेंगे 4500 रुपये, सबसे बड़े CM राइज स्कूल का होगा भूमि पूजन

Advertisment

Aaj ka Rashifal: जमीन-जायदाद और कोर्ट के मामले में इन लोगों को मिलेगी सफलता, जानिए अपना आज का राशिफल

MP Election 2023: क्या है कांग्रेस का मिशन 2023, 20 अगस्त को बड़ी बैठक में शामिल होंगे दिग्गज नेता

Karnataka News: कर्नाटक आबकारी विभाग ने जब्त की 25 करोड़ की बीयर, लैब टेस्ट में पाया गया था हानिकारक

Advertisment

Telangana News: शर्मिला की पदयात्रा इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

MP news chhindwara news मप्र न्यूज Leopard छिंदवाड़ा न्यूज Forestry Research Center Movement of Leopard तेंदुआ तेंदुए का मूवमेंट वानिकी अनुसंधान केन्द्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें