Advertisment

MP News: आज सीएम शिवराज का छिंदवाड़ा दौरा, हनुमान लोक की रखेंगे आधारशिला

आज सीएम शिवराज छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जिले में हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे। हनुमान लोक को 30 एकड़ में बनाया जाएगा

author-image
Agnesh Parashar
MP News: आज सीएम शिवराज का छिंदवाड़ा दौरा, हनुमान लोक की रखेंगे आधारशिला

छिंदवाड़ा। आज सीएम शिवराज छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जिले में हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे। आगामी चुनाव को देखते हुए सीएम हर दिन किसी न किसी शहर का दौरा कर रहे हैं। साथ ही लोगों को तमाम योजनाओं की सौगात भी दे रहें है।

Advertisment

छिंदवाड़ा की सौंसर विधानसभा अंतगर्त आने वाले सांवली हनुमान मंदिर में खूबसूरत हनुमान लोक बनाने की तैयारी की जा रही है। इस लोक को बनाने में सरकार करीब 314 करोड़ रुपए खर्च करेगी। प्रस्तावित हनुमान लोक को 30 एकड़ में बनाया जाएगा।

इस तरह रहेगा सीएम का आज का कार्यक्रम

- दोपहर 11:00 बजे जाम सांवली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री।

- जाम सांवली हनुमान मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना के बाद हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे।

- 11:35 पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे।

- 11:50 पर वह इमली खेड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे।

- यहां से कार के जरिए छिंदवाड़ा शहर में रोड शो करेंगे।

- दोपहर 3:15 पर SAF ग्राउंड के हेलीपैड से बैतूल जिले के लिए रवाना होंगे।

Advertisment

बैतूल भी जाएंगे सीएम

छिंदवाड़ा के अलावा आज सीएम शिवराज बैतूल के दौरे पर भी जाएंगे। यहां पर सीएम काली चौक से सर्दी रोड तक  जनदर्शन करेंगे। साथ ही सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की नवीन इकाई का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा सीएम आज मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहको को चरण पादुकोण, साड़ी और पानी की बोतल बांटेगे और मोरडोंगरी में जनसभा के दौरान सीएम लोगों से संवाद करेंगे।

हनुमान लोक को लेकर जिले में चर्चाएं है कि पिछले दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन कराया था। अब इस बार सीएम शिवराज ये धार्मिक कार्य करने जा रहे हैं। इससे जिले की जनता को लुभाने के लिए बड़े कदम के तौर देखा जा रहा है।

6 चरणों में तैयार होगा हनुमान लोक

कुछ समय पहले ही उज्जैन में तैयार महकाल लोक की तर्ज पर ही छिंदवाड़ा में हनुमान लोक का निर्माण कराया जा रहा है इसका काम 6 फेज में पूरा होगा पहले चरण में 35 करोड़ की लागत से कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसमें एंट्रेंस प्लाजा से हनुमान लोक तक का काम किया जाएगा इसके अलावा भव्य प्रवेश द्वार, भक्त निवास, पार्किंग और पार्क का सौंदर्यीकरण और पाथ-वे भी बनेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Haddi Trailer Release: रौंगटे खड़े करने वाला ‘हड्डी’ ट्रेलर रिलीज, किन्नर की भूमिका में दिखे नवाज

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशि के लोगों का रुका हुआ काम हो जाएगा पूरा, जानिए अपना आज का राशिफल

Delhi News: विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सीएम के निजी सचिव के बंगले का आवंटन किया रद्द, कहा- ‘नियमों की हुई अनदेखी’

Advertisment

Mika Singh Health: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को गले में हुआ इंफेक्शन, लोग मांग रहे भगवान से दुआ

Mika Singh Health: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को गले में हुआ इंफेक्शन, लोग मांग रहे भगवान से दुआ

cm shivraj MP news सीएम शिवराज chhindwara news मप्र न्यूज betul news बैतूल न्यूज़ छिंदवाड़ा न्यूज Hanuman Lok Chhindwara हनुमान लोक छिंदवाड़ा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें