भोपाल। पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा होने के बाद अब सीएम शिवराज एक्शन मोड में नजर आ रहे है। मुख्यमंत्री की घोषणा के 24 घंटे के अंदर जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। जिला बनाने को लेकर तमाम तरह की शासकीय प्रक्रियाएं भी तेज हो गई हैं। विभागीय अधिकारियों से 30 दिन के अंदर दावे-आपत्तियां मांगी गई हैं। साथ ही पांढुर्ना को जिला बनाने को लेकर सरकार की तरफ गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
बीजेपी मिशन-23 को लेकर पूरी तैयारी में
मध्यप्रदेश में बीजेपी मिशन-23 को लेकर पूरी तैयारी में है। बीजेपी की तैयारी कांग्रेस के मजबूत किलों को ढ़हाने की हैलेकिन बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पर है। 70 सालों से कांग्रेस का गढ़ रहे छिंदवाड़ा में कमल खिलाने CM शिवराज ने अपना दांव खेल दिया है। ये दांव बीजेपी को जीत दिलाएगा। या कांग्रेस अपनी चाल से दांव को विफल करेगी।
हनुमान कॉरिडोर बनाने की घोषणा
साम दाम दंड भेद छिंदवाड़ा में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी अपने तरकस के हर बाड़ का इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी ने इसके लिए ना सिर्फ छिंदवाड़ा के जामसांवली में हनुमान कॉरिडोर बनाने की घोषणा की बल्कि छिंदवाड़ा को हिस्सों में बांटने की तैयारी भी है। सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा की पांढुर्ना, सौंसर और नंदनवाड़ी तहसील को मिलाकर नया पांढूर्ना बनाने की घोषणा की है।
छिंदवाड़ा को फतेह करना चाहती है बीजेपी
छिंदवाड़ा ना सिर्फ 23 बल्कि 24 के लिहाज से भी बीजेपी के लिए बेहद अहम है। ऐसे में बीजेपी हर कीमत पर कांग्रेस के अभेद किले छिंदवाड़ा को फतेह करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस का कहना कि बीजेपी कितना भी जोर लगाले छिंदवाड़ा में जीत कमलनाथ की ही होगी।
जाहिर है 2023 में छिंदवाड़ा जिला और विधानसभा दोनों ही सीट होंगे कांग्रेस हो या बीजेपी 2023 चुनाव में यहां दोनों की ही साख दांव पर लगी है। ऐसे में दोनों ही दल जनता को लुभाने भरसक प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वोटों कि गिनती किसके माथे में जीत का टीका लगाएगी। ये तो चुनाव परिणाम ही तय करेंगे।
ये भी पढ़ें:
Breakfast Kyon Jaruri Hai: सुबह का नाश्ता छोड़ना है बुरी आदत, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
Aaj ka Panchang: श्रावण अधिक मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को इस दिशा की यात्रा करने से बनेंगे सरे काम
पांढुर्ना जिला, पांढुर्ना 55वां जिला, मप्र न्यूज, छिंदवाड़ा न्यूज, सीएम शिवराज, Pandhurna District, Pandhurna 55th District, MP News, Chhindwara News, CM Shivraj