छिंदवाड़ा। प्रदेश के छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है यहां रविवार को अचानक गुब्बारे में हवा भरने वाला गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। छिंदवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके के मुताबिक दोनों मृतकों की पहचान शेख ब्राहिम और ताजुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक शेख इब्राहिम गुब्बारे फुलाकर बेचने का काम करता था। वहीं जिस वक्त यह हादसा हुआ ताजुद्दीन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मेला घूमने आया था। गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से मौके पर ही शेख इब्राहिम की मौत हो गई जबकि ताजुद्दीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पॉवर कॉलोनी निवासी शेख इब्राहिम मेले में गुब्बारे बचने का काम करता था। रोज की तरह रविवार को भी वह मेले में गुब्बारों में गैस भर रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया और शेख इब्राहिम की मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ तब वहां से एक ही परिवार के 3 लोग गुजर रहे थे। जो इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक अस्पताल ले जाते समय ताजुद्दीन अंसारी की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी रुबा परवीन और बेटा विस्मिल मिस्बाह गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह धमाका इतना तेज था कि इससे पूरा क्षेत्र दहल उठा।