/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FVXA5DYg-जैकी-श्रॉफ.webp)
Chhindwara सांसद Vivek Sahu ने की गृहमंत्री Amit Shah से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात!
2024 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ का गढ़ ढहाने वाले छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू दिल्ली दौरे पर हैं.. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है... मुलाकात का फोटो शेयर कर छिंदवाड़ा सांसद ने लिखा- भारत सरकार के गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी से दिल्ली स्थित निवास में मुलाकात कर छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की... खबरों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच छिंदवाड़ा के विकास को लेकर चर्चा हुई है.. बंटी साहू ने गृहमंत्री से रेल, सड़क, शिक्षा और कोयला खदानों के शुभारंभ पर बात की है.. छिंदवाड़ा सांसद ने शाह को स्वास्थ्य शिविर को लेकर भी जानकारी दी है.. दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की राजनीतिक हालात को लेकर भी चर्चा हुई है.. छिंदवाड़ा सांसद ने गृहमंत्री शाह को छिंदवाड़ा आने का न्यौता भी दिया है.. आपको बता दें कि छिंदवाड़ा लोकसभा में जीत के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली मुलाकात है..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें