हाइलाइट्स
-
अमरवाड़ा में 10 जुलाई को होगा उपचुनाव
-
आज बीजेपी कैंडिडेट जमा करेंगे नामांकन
-
सीएम मोहन, वीडी शर्मा होंगे शामिल
Chhindwara MP News: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए आज बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह नामांकन जमा किया। कमलेश शाह की नामांकन रैली में सीएम मोहन, वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज शामिल रहे।
अमरवाड़ा उपचुनाव: BJP कैंडिडेट कमलेश शाह आज जमा करेंगे नामांकन, CM मोहन यादव, वीडी शर्मा समेत ये दिग्गज होंगे शामिल#AmarwaraMPBypolls #MPBypolls #MPNews #MPBJP #CMMohanYadav #VDSharma #KamleshShah
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/O7Ix35xHfE pic.twitter.com/Ck16bW9ajB
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 18, 2024
वहीं कांग्रेस की तरफ से नवीन मरकाम का नाम लगभग तय माना जा रहा है। जिला कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस को चंपालाल कुर्चे, महेश धुर्वे और नवीन मरकाम के नाम भेजे थे। नवीन मरकाम 20 जून को नामांकन कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।
बीजेपी करेगी शक्ति प्रदर्शन
छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी बहुत उत्साहित नजर आ रही है। आज अमरवाड़ा में प्रत्याशी कमलेश शाह के नामांकन में सीएम मोहन, वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज अपनी ताकत झोंकेंगे।
बीजेपी आज शक्ति प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की जीत के बाद छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू को जीत दिलाने का भी धन्यवाद किया जाएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी को लीड मिली थी।
सीएम मोहन यादव होंगे शामिल
सीएम मोहन यादव आज दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से अमरवाड़ा पहुंचेंगे। यहां से सांसद विवेक बंटी साहू के और जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के साथ चनेरी गांव पहुंचेंगे, जहां वे दिवंगत पूर्व जनपद अध्यक्ष नीलेश कंगाली के निवास पर पहुंच श्रद्धांजलि देंगे।
इसेके बाद सीएम दोपहर 12.30 बजे अमरवाड़ा स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने पर जनता का धन्यवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे स्टेडियम ग्राउंड से बीजेपी कमलेश शाह की नामांकन रैली में शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: आज से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत, CM Mohan Yadav करेंगे शुरुआत