हाइलाइट्स
-
कांग्रेस का सितारा बना बीजेपी की आंखों का तारा
-
राहुल-प्रियंका भी थे विक्रम अहाके के फैन
-
कमलनाथ के करीबियों में से एक थे विक्रम अहाके
Lok Sabha Chunav 2024: सियासत में तस्वीर पल-पल बदलती है। राजनीती शास्त्र में कही जाने वाली ये बात, कई मायनों में सटीक है। सियासत की इस बदलती तस्वीर का मुजाहिरा मध्यप्रदेश में तो हर रोज देखने को मिल ही रहा है। आइए आपको बताते हैं इस पल-पल बदलती सियासत की तीन तस्वीरें…
महापौर विक्रम अहाके के लिए राहुल गांधी ने किया था पोस्ट
मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पिता किसान और बेटा महापौर। अगर सच्ची मेहनत, लगन और ईमानदारी से सपनों के लिए लड़ा जाए, तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है।
राहुल-प्रियंका ने की थी तारीफ: कमलनाथ के साथ हेलिकॉप्टर में जाने वाले विक्रम की BJP में हुई लैंडिंगhttps://t.co/h4yriKT70c @RahulGandhi @OfficeOfKNath @vikramahakey @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/wiM6vGU28N
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 1, 2024
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ये ट्वीट छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके के लिए किया था। इस पोस्ट में उन्होंने विक्रम का लकड़ियां कंधे पर ले जाते, तेंदू पत्ते से कुछ सामान बनाते और मां के पैर छूते फोटोज भी पोस्ट किए थे।
विक्रम की उपलब्धि से जुड़ी थी प्रियंका गांधी की पोस्ट
मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा, देश का पहला बीजेपी मुक्त (Lok Sabha Chunav 2024) जिला बन गया है। यहां ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, नगर निगम, महापौर, 7 विधायक और सांसद सभी कांग्रेसी हैं।
भारतीय राजनीति में असंभव को संभव करने वाले कमलनाथ जी का यह नया कारनामा है। जल्द ही पूरा प्रदेश बीजेपी मुक्त हो जाएगा। प्रियंका गांधी का ये ट्वीट भी विक्रम अहाके की उपलब्धि से ही जुड़ा था।
कमलनाथ के हेलिकॉप्टर में विक्रम अहाके भी आए थे नजर
अब जरा इस तस्वीर पर गौर फरमाइए, इस फोटो में कमलनाथ के हेलिकॉप्टर में विक्रम अहाके भी नजर आ रहे हैं। दरअसल छिंदवाड़ा में मेयर चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में मिली जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उन्हें अपने हेलिकॉप्टर से भोपाल लाए थे।
ये तो हो गई पुरानी बात, चलिए अब आज पर आते हैं। गले में बीजेपी का केसरिया अगंवस्त्र डाले ये वो ही विक्रम अहाके हैं, जिसके फैन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी थे। कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ से विक्रम की नजदीकी से तो आप बखूबी वाकिफ ही हैं, लेकिन अब कांग्रेस के ये उभरते सितारे बीजेपी के हो गए हैं।
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद विक्रम अहाके ने पीएम मोदी-सीएम मोहन और बीजेपी की तारीफों में जमकर पुल बांधे। बहरहाल सियासत की पल-पल बदलती ये तस्वीर न पहली है और न ही आखिरी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के महासंग्राम में हमें ऐसी तस्वीरें अभी और भी देखने को मिलेंगी।