chhindwara: छिंदवाड़ा में कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट विक्रम अहाके को जीत मिली है.. विक्रम अहाके ने अपने करीबी उम्मीदवार.. बीजेपी के अनंत धुर्वे को 3 हज़ार 547 वोटों से हरा दिया.. अपनी जीत के बाद अहाके ने पीसीसी चीफ़ कमलनाथ.. और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ का शुक्रिया अदा किया.. विक्रम अहाके को सूबे का सबसे युवा मेयर कहा जा रहा है…
छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम अहाके भाजपा के प्रत्याशी अनंत धुर्वे को 3500 मतो से पराजित किया। विक्रम अहाके को 22415 व अनंत ध्रुवे को 21956 मत मिले। 48 में से 32 वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे है। वहीं अमरवाड़ा नगर पालिका के परिणाम घोषित हो गए है। कुल 15 में से भाजपा ने नौ, कांग्रेस ने पांच व बसपा ने एक वार्ड में जीत दर्ज की।
नगर निगम मेयर यानि कि, महापौर चुनाव को लेकर पल-पल की अपडेट लेकर हम आपके सामने आ गए हैं।मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण के रिजल्ट आ चुके हैं। प्रथम चरण के मतदान 6 जुलाई को हुए जिसकी मतगणना का परिणाम 17 जुलाई को आया। प्रदेश में पहले चरण के लिए हुए 11 निगर निगमों, 36 नजर पालिका और 86 नगर परिषदों में EVM में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो गया है. सबसे तेज और सटीक परिणाम आपको BANSALNEWS.COM पर
ये भी पढ़िए:-