Advertisment

छिंदवाड़ा के अमर शहीद को अंतिम विदाई: जवान की मां से मिले CM मोहन, परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की सहायता राशि

Chhindwara MP News: छिंदावाड़ा के अमर शहीद को अंतिम विदाई: जवान की मां से मिले CM मोहन, परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की सहायता राशि

author-image
Preetam Manjhi
छिंदवाड़ा के अमर शहीद को अंतिम विदाई: जवान की मां से मिले CM मोहन, परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की सहायता राशि

हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा के अमर शहीद को अंतिम विदाई
  • सीएम मोहन ने दी जवान को श्रद्धांजलि
  • परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की सहायता राशि
Advertisment

Chhindwara MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के एयरफोर्स जवान विक्की पहाड़े का आज गृह ग्राम नोनिया करबल में अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें कि एयरफोर्स जवान जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए थे। मध्यप्रदेश सरकार ने शहीद के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि देने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1787370494347366893

हेलिकॉप्टर से लाया गया शहीद का पार्थिव शरीर

[video width="848" height="478" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/Chhindwara-MP-News.mp4"][/video]

शहीद के पार्थिव शरीर को नागपुर से सुबह 10.30 बजे सेना के हेलिकॉप्टर से इमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी (छिंदवाड़ा) लाया गया। गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद विशेष वाहन से नोरिया करबल ले जाया जा रहा है।

Advertisment

सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Chhindwara-MP-News

सीएम डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही सीएम ने जवान की मां दुलारी से भी मुलाकात की।

CM मोहन ने का कि हमें अपने बहादुर जवान और सेना पर गर्व है। जिन्होंने यह कायराना हरकत की है, उन्हें इसकी कीमत चुकाना पड़ेगी।

पति की शहादत पर पत्नी रीना पहाड़े ने कहा कि मुझे गर्व है। पत्नी रीना अपने 5 साल के बेटे हार्दिक को गोद में लिए हुए थीं, इतना कहकर उनकी आंखों से आंसू नहीं रुके। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर बहन गीता ने कहा कि मुझे भाई पर गर्व है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1787375319181041751

पुंछ में हुआ था आतंकी हमला

आपको बता दें कि पुंछ में 4 मई की शाम को एयरफोर्स के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 5 जवान घायल हो गए थे। घायल सभी जवानों को एयरलिफ्ट से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद देर रात छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े का निधन हो गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Bank Closed Tomorrow: कल है तीसरे चरण का मतदान, भोपाल सहित इन शहरों में बंद रहेंगे बैंकों के ब्रांच

मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा कदम

मध्यप्रदेश सरकार ने शहीदों के परिवार को 1-1 करोड़ की सहायता राशि देने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि शहडोल और छिंदवाड़ा के शहीदों के परिवार को 1-1 करोड़ की सहायता राशि दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजेगी।

Advertisment

शहडोल में ASI महेंद्र बागरी की रेत माफिया ने जान ली थी। छिंदवाड़ा का लाल पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: Radhika Khera: राधिका खेड़ा का बड़ा आरोप-मैं हिंदू लड़की हूं, बंद कमरे में मेरे साथ पता नहीं क्‍या करना चाहते थे ?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें