Advertisment

MP Cough Syrup Tragedy: कफ सिरप कांड में कटारिया फार्मास्युटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर पर एक्शन, जबलपुर में शॉप और गोदाम सील

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कफ सिरप से 13 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने जबलपुर में कटारिया डिस्ट्रीब्यूटर पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने शॉप और गोदाम सील कर किए दिए हैं।

author-image
Vikram Jain
MP Cough Syrup Tragedy: कफ सिरप कांड में कटारिया फार्मास्युटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर पर एक्शन, जबलपुर में शॉप और गोदाम सील

हाइलाइट्स

  • कफ ​सिरप से 13 बच्चों की मौत के बाद एक्शन।
  • जबलपुर के कटारिया फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर पर कार्रवाई।
  • प्रशासन ने दुकान और गोदाम को किया सील।
Advertisment

Jabalpur Cough Syrup Children Kidney Failure Deaths Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कफ सिरप से अब तक 13 बच्चों की मौत का मामले में सरकार एक्शन में है। छिंदवाड़ा में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी और दवा कंपनी के एफआईआर दर्ज होने के बाद लगातार कार्रवाई है। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए अब सरकार और प्रशासन एक्शन में है। अब प्रशासन ने कटारिया फार्मास्युटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर पर सख्त कार्रवाई करते हुए शॉप और गोदाम को सील कर दिया है। यहीं से छिंदवाड़ा में कफ सिरप सप्लाई हुई थी। जो इस जहरीले सिरप की मुख्य सप्लाई चेन का हिस्सा बताया जा रहा है।

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने बच्चों की मौत के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा हैं कि जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप के पीछे जितने जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

कफ सिरप कांड में एक्शन में सरकार

मध्यप्रदेश में बच्चों के इलाज के दौरान किडनी फेल होने से मासूम बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस गंभीर मामले के बाद प्रशासन ने अब जबलपुर स्थित कटारिया फार्मास्युटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर के खिलाफ एक्शन लिया है। रांझी तहसीलदार आदर्श जैन और ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण पटेल ने कार्रवाई करते हुए डिस्ट्रीब्यूटर की शॉप और गोदाम को सील कर दिया है। यह कार्रवाई ओमती थाना क्षेत्र के नोदरा ब्रिज स्थित दुकान पर की गई।

Advertisment

publive-image

जहरीले कफ सिरप ने ली मासूमों की जान

जानकारी के मुताबिक, सर्दी-खांसी की साधारण शिकायत पर बच्चों को जो सिरप पिलाया गया, वह जहर बनकर सामने आया। इस जहरीले सिरप से किडनी फेल होने के चलते अब तक 13 मासूमों की जान जा चुकी है। इनमें से 11 मौतें छिंदवाड़ा में दर्ज की गईं, जबकि बैतूल में दो बच्चों ने दम तोड़ा। लैब जांच में इस सिरप में ‘डायएथिलीन ग्लायकॉल’ जैसे घातक रसायन की पुष्टि हुई है, जो शरीर की किडनी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है।

कफ सिरप पीने से बच्चों की किडनी फेल

सर्दी-खांसी के इलाज के लिए दिए गए कफ सिरप से 30 से ज्यादा बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें छिंदवाड़ा और नागपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कई बच्चों की किडनी फेल हो गई और एक महिने के अंदर एक-एक कर 13 मासूमों की जान चली गई।

publive-image

चेन्नई से आया था जहरीला कफ सिरप

ड्रग विभाग की जांच में सामने आया कि यह जहरीला कफ सिरप जबलपुर स्थित कटारिया फार्मास्युटिकल्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा सप्लाई किया गया था। कटारिया फार्मा ने चेन्नई की Sresun फार्मास्यूटिकल कंपनी से 660 कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बोतलें मंगाई थीं। इनमें से 594 बोतलें छिंदवाड़ा के तीन मेडिकल स्टोर न्यू अपना एजेंसी, आयुष फार्मा और जैन मेडिकल में सप्लाई की गईं।

Advertisment

बची हुई 66 बोतलों को तुरंत फ्रीज किया गया और 16 सिरप सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए। जैसे ही रिपोर्ट में सिरप को अमानक और खतरनाक घोषित किया गया, प्रशासन ने बिना देर किए सप्लाई चेन पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

ये खबर भी पढ़ें... Chhindwara Cough Syrup Case: चाइल्ड स्पेशलिस्ट सस्पेंड, दम तोड़ चुके 7 बच्चों का अपने निजी क्लीनिक पर किया था इलाज

शॉप और गोदाम सील, संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई

अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र स्थित नौदरा ब्रिज पर कटारिया फार्मास्युटिकल्स की दुकान और गोदाम को सील कर दिया है। इससे पहले दो दिन पहले ही ड्रग एंड औषधि विभाग ने इस प्रतिष्ठान पर छापा मारा था। जांच में सिरप की सप्लाई चेन स्पष्ट होते ही, तहसीलदार रांझी आदर्श जैन और ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण पटेल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Advertisment

इस छापेमारी में छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला और बालाघाट के ड्रग विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम शामिल थी। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार जैन, शरद जैन (जबलपुर), स्वप्निल सिंह (बालाघाट), गौरव शर्मा (छिंदवाड़ा) और वैष्णवी तलवारे (मंडला) जैसे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत देती है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...  Betul Cough Syrup Death: अब बैतूल में कॉल्ड्रिफ सिरप से 2 बच्चों की मौत, किडनी में समस्या होने पर भोपाल में डेथ

डॉ. प्रवीण सोनी और दवा कंपनी पर FIR

छिंदवाड़ा में डॉ. प्रवीण सोनी को जहरीला सिरप लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ ही Sresun फार्मास्यूटिकल कंपनी के संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस पूरे मामले की जांच के लिए SIT भी गठित की गई है।

ये खबर भी पढ़ें...सरकारी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: कोल्ड्रिफ सिरप में पाया गया जहरीला रसायन, डॉ. सोनी और दवा कंपनी पर FIR, डॉक्टर गिरफ्तार

बैतूल में दो बच्चों की मौत

इस जहरीले कफ सिरप का असर सिर्फ छिंदवाड़ा तक ही सीमित नहीं रहा। बैतूल में भी दो बच्चों की मौत हो गई है। बीएमओ अशोक नरवरे ने पुष्टि की है कि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन वे बचाए नहीं जा सके। चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों बच्चों का इलाज भी पहले डॉक्टर प्रवीण सोनी के पास चल रहा था।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

chhindwara news jabalpur news cough syrup deaths Chhindwara child death Children Kidney Failure Cough Syrup Tragedy Coldrif Nextro DS Banned Chhindwara Cough Syrup Case Coldrif syrup Kataria distributor Action taken against Jabalpur Kataria Pharmaceuticals distributor Kataria Pharmaceuticals distributor shop warehouse sealed Sresun Pharmaceuticals Drug department action Substandard medicine Pediatrician Dr. Praveen Soni arrested Betul children deaths
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें