Advertisment

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी पर हंगामा, डॉक्टर्स बोले- ड्रग कंट्रोलर-एजेंसियों पर हो एक्शन

Madhya Pradesh Chhindwara Cough Syrup Death Case: छिंदवाड़ा जहरीले कफ सिरप मामले में परासिया सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के विरोध में डॉक्टर्स ने प्रदर्शन किया।

author-image
BP Shrivastava
Cough Syrup Death

Cough Syrup Death

Chhindwara Cough Syrup Death: छिंदवाड़ा जहरीले कफ सिरप (Cough Syrup) मामले में परासिया सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी (Dr. Praveen Soni0 की गिरफ्तारी को लेकर डॉक्टर्स ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि डॉ. सोनी को तत्काल रिहा किया जाए। ड्रग कंट्रोलर (Drug Controller) और दवा सप्लाई करने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई होना चाहिए।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1975085437078409364

कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में सोमवार, 6 अक्टूबर सुबह डॉक्टर्स ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। डॉक्टर्स का कहना है कि मामले में वास्तविक जिम्मेदारों पर कार्रवाई होना चाहिए, ऐसा नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

[caption id="attachment_909310" align="alignnone" width="818"]publive-image छिंदवाड़ा में डॉक्टर्स ने रैली निकालकर डॉ. प्रवीण सोनी की रिहाई की मांग की और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।[/caption]

publive-image

डॉक्टर्स ने कहा- डॉ. सोनी की गिरफ्तारी अवैधानिक

डॉक्टर्स ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में लिखा कि विगत दिनों में कुछ बच्चों की कफ सिरप से सेवन से हुई मृत्यु पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छिंदवाड़ा के समस्त चिकित्सकगण अत्यधिक व्यथित एवं स्तब्ध हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

Advertisment

डॉक्टर्स ने लिखा- 5 अक्टूबर की रात लगभग 2 बजे डॉ. प्रवीण सोनी, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ परासिया को उनके निवास स्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है, कि निराधार, अनुचित एवं अवैधानिक है।

उन्होंने लिखा-हम चिकित्स मरीजों की जांच करने के उपरान्त ही दवाईयां प्रिस्क्राइब करते हैं। दवाइयों का उत्पादन, मानक निर्धारण एवं गुणवत्ता की जांच हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं आता है।

publive-image

डॉक्टर्स ने ये की मांगें...

डॉ. प्रवीण सोनी की इस प्रकार हुई गिरफ्तारी से हम सभी चिकित्सकगण अत्यधिक आहत हैं। इसलिए इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन छिंदवाड़ा आपसे निम्नलिखित मांग करता है।

Advertisment
  • डॉ. प्रवीण सोनी को शीघ्र ही दोषमुक्त किया जाए।
  • संबंधित दोषियों पर उचित एवं सख्त कार्यवाही जाए।
  • भविष्य में किसी भी चिकित्सक के साथ इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न की जाए।
chhindwara news Cough Syrup Death Praveen Soni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें