Advertisment

Cough Syrup Tragedy: छिंदवाड़ा के एक और मासूम ने दम तोड़ा, अब तक 26 की मौत

Madhya Pradesh Chhindwara Coldrif Cough Syrup Death Toll Update: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र की एक और बच्ची को जहरीले कफ सिरप की वजह से अपनी जान गंवाना पड़ी है।

author-image
sanjay warude
Cough Syrup Tragedy

Cough Syrup Tragedy

Madhya Pradesh Chhindwara Coldrif Cough Syrup Death Toll Update: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र की एक और बच्ची को जहरीले कफ सिरप की वजह से अपनी जान गंवाना पड़ी है। जिसके बाद अब तक कुल 26 बच्चों की मौत हो चुकी है।

Advertisment

दरअसल, सितंबर महीने से चौरई तहसील के ग्राम ककई बिल्वा की अम्बिका विश्वकर्मा की तबीयत बिगड़ी हुई थी। जब स्थानीय स्तर पर इलाज से कोई लाभ नहीं मिला तो परिजन 14 सितंबर को उसे नागपुर ले गए। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी किडनी फेल होने की पुष्टि की। लगभग एक महीने तक चले इलाज के बुधवार सुबह अम्बिका ने दम तोड़ दिया।

छिंदवाड़ा में अब तक 23 की मौत

नागपुर के अस्पतालों में और भी मासूम बच्चे का इलाज चल रहा है। इससे पहले, परासिया के मोरडोंगरी निवासी एक वर्षीय गर्विक पवार की भी नागपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। बच्चों की लगातार हो रही इन मौतों से पूरे जिले में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। अब तक छिंदवाड़ा जिले के 23 बच्चों की मौत हो चुकी है। बाकी तीन बच्चे बैतूल और पांढुर्णा के जान गंवा चुके है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Coldrif Syrup Case: श्रीसन फार्मा से कोल्ड्रिफ सिरप प्रिस्क्राइब करने के बदले डॉक्टर को मिलता था कमीशन, जमानत खारिज की

Coldrif Syrup Case

hindi news MP news chhindwara news Chhindwara Cough Syrup Cough Syrup Tragedy Coldrif syrup Chhindwara Child Death Toll Update Madhya Pradesh Chhindwara Coldrif Cough Syrup Death Toll Update Cough Syrup Death Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें