/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhindwara-cough-syrup-case-MP-government-nhm-Mission-meeting-chemical-toxicity-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
छिंदवाड़ा कप सिरप केस
MP सरकार का सख्त रुख
रासायनिक टॉक्सिसिटी से गई बच्चों की जान
Chhindwara Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से 16 मासूमों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश सरकार ने बच्चों को दी जाने वाली दवाओं, खासकर कंबिनेशन मेडिसिन (संयोजन औषधियों) के इस्तेमाल को लेकर सख्त रुख रवैया अपनाया है। भोपाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की मीटिंग में तय किया गया कि डॉक्टर अब बच्चों के लिए कोई भी सिरप लिखते वक्त ज्यादा सावधानी बरतेंगे।
मप्र सरकार की बड़ी कार्रवाई
MP में फार्मेसी में बिना रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के दवाओं की बिक्री को लेकर सरकार ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मासूमों की मौत हृदय विदारक है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में ये भी तय किया गया कि केंद्र और राज्य के दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा नहीं हो।
रासायनिक टॉक्सिसिटी से गई बच्चों की जान
मप्र सरकार ने माना कि छिंदवाड़ा की घटना रासायनिक टॉक्सिसिटी से हुई है। मीटिंग में प्रमुख सचिव संदीप यादव ने बताया कि छिंदवाड़ा में बच्चों की मृत्यु के सभी पहलुओं की गहन जांच की गई। बच्चों के रीनल बायोप्सी रिपोर्ट में पता चला कि मौत एक्यूट ट्यूबुलर नेक्रोसिस की वजह से हुई है जो किसी रासायनिक टॉक्सिसिटी की ओर इशारा करता है।
बैठक में ये रहे मौजूद
मीटिंग में NHM के सीनियर अधिकारी, AIIMS भोपाल की डॉ. शिखा मलिक, IAP के डॉ. महेश माहेश्वरी, डॉ. अम्बर कुमार, सचिव डॉ. दिनेश मेकले, डॉ. भूपेश्वरी पटेल, GMC भोपाल की डॉ. मंजूषा गुप्ता, डॉ. राकेश टिक्कस, डॉ. राकेश सुखेजा, डॉ. श्रुति सरकार, डॉ. गुफरान अहमद और डॉ. राहुल खरे सहित बड़ी संख्या में शिशु रोग स्पेशलिस्ट मौजूद रहे।
कफ सिरप में था जहरीला केमिकल
प्रमुख सचिव यादव ने बताया कि जांच में पता चला कि विषाक्त रसायन कफ सिरप में मौजूद था, जिसकी बिक्री अपना मेडिकल स्टोर, स्टेशन रोड, परासिया द्वारा की जा रही थी। ये मेडिकल स्टोर ज्योति सोनी के नाम से रजिस्टर्ड था, लेकिन वहां कोई रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि ये पूरा कैंपस डॉ. प्रवीण सोनी के अधिपत्य में था और उनकी जानकारी में अवैध रूप से दवाओं का वितरण हो रहा था। सरकार ने दोनों पर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है, मेडिकल स्टोर को सील करके उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।
[caption id="attachment_909905" align="alignnone" width="944"]
NHM मीटिंग के दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल[/caption]
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने ये कहा
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी। ये घटना अत्यंत हृदय विदारक है और सरकार इसे लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार डॉक्टरों के साथ मिलकर केंद्रीय और राज्य दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेगी।
कंबिनेशन मेडिसिन पर सख्ती
मीटिंग में बताया गया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने दिसंबर 2023 में ही क्लोरफेनिरामाइन मैलिएट (2 mg) और फिनाइलएफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड (5 mg) के संयोजन वाली दवा को 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन कर दिया था। इसके बाद भी बाजार में ऐसी कई दवाएं बिक रही थीं। इसी तरह अक्टूबर 2025 में केंद्र ने फिर पत्र जारी करके बच्चों के लिए कफ सिरप के इस्तेमाल में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी थी।
ये खबर भी पढ़ें: MP Cough Syrup Case: कफ सिरप कांड के बाद इंदौर प्रशासन अलर्ट, प्रतिबंधित दवा लिखने वाले डॉक्टर के खिलाफ होगी FIR
बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवाओं की बिक्री पर लगे रोक
एम्स भोपाल की शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा मलिक ने चिंता जताई और कहा कि बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के दवाओं की बिक्री रोकनी होगी। शेड्यूल-H ड्रग्स केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही बेची जानी चाहिए। हर बैच की जांच अनिवार्य होनी चाहिए। डॉ. राकेश मिश्रा ने कहा कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों में कंबिनेशन मेडिसिन्स के उपयोग को पूरी तरह बैन किया जाना चाहिए।
मध्यप्रदेश के नए ड्रग कंट्रोलर बने दिनेश श्रीवास्तव, कफ सिरप कांड के बाद हटाए गए थे मौर्य
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-New-Drug-Controller-Dinesh-Srivastava-Dinesh-Maurya-removed-hindi-news.webp)
MP New Drug Controller: छिंदवाड़ा में हुए कफ सिरप कांड के बाद ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को हटा दिया गया है। दिनेश श्रीवास्तव को नया ड्रग कंट्रोलर बनाया गया है। आदेश जारी हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें