Advertisment

Chhindwara Cough Syrup Case: चाइल्ड स्पेशलिस्ट सस्पेंड, दम तोड़ चुके 7 बच्चों का अपने निजी क्लीनिक पर किया था इलाज

Chhindwara Cough Syrup Case Update: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया सिविल अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ प्रवीण सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है।

author-image
sanjay warude
Chhindwara Cough Syrup Case

Chhindwara Cough Syrup Case

Chhindwara Cough Syrup Case Update: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया सिविल अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ प्रवीण सोनी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisment

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप से जिन 12 बच्चों की मौत हुई हैं, उनमें से सात बच्चों का इलाज इसी चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ प्रवीण सोनी ने अपनी निजी क्लिनिक पर किया था। इस मामले में डॉक्टर पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।

Chhindwara Cough Syrup Case

छुट्टी लेकर निजी क्लीनिक में किया इलाज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर परासिया सिविल अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को जबलपुर के क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यालय में अटैच किया है। जांच में सामने आया है कि चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ प्रवीण सोनी छुट्टी पर रहकर अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें: Betul Cough Syrup Death: अब बैतूल में कॉल्ड्रिफ सिरप से 2 बच्चों की मौत, किडनी में समस्या होने पर भोपाल में डेथ

Advertisment

पत्नी के मेडिकल से बेची गई थीं दवाइयां

पिछले एक महीने में किडनी इंफेक्शन से छिंदवाड़ा के जिन 10 बच्चों की मौत हुई है, उनमें से 7 बच्चों का इलाज डॉ. सोनी के क्लीनिक में किया गया था। मृत बच्चों को कोल्डरिफ और नेस्ट्रो डीएस नामक सिरप दी गई थी। डॉक्टर के क्लीनिक के पास ही उनकी पत्नी ज्योति सोनी का “अपना मेडिकल” मेडिकल स्टोर है, जहां से संबंधित दवाइयां बेची गई थीं।

तमिलनाडु में कंपनी की जांच करेगी SIT

छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के मुताबिक, कफ सिरप से जुड़ी घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है। यह टीम तमिलनाडु में श्रेशन फार्मास्यूटिकल कंपनी की जांच करेगी। साक्ष्यों के आधार पर आगे और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Chhindwara Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई 11 मौत के जिम्मेदारों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे- CM यादव

Chhindwara Cough Syrup Case

Chhindwara Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश में करीब 11 मासूम बच्चों की कफ सिरप के सेवन से हुई मौत के बाद प्रदेश सरकार ने कंपनी के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने बच्चों की मौत के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Chhindwara Cough Syrup Case Dr Praveen Soni Suspended Dr Praveen Soni FIR Parasia Civil Hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें