Advertisment

Chhindwara Cough syrup Kand: 11 बच्चों की मौत के बाद डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार, कंपनी पर FIR दर्ज

author-image
Bansal news
Chhindwara Cough syrup Kand: 11 बच्चों की मौत के बाद डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार, कंपनी पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 11 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है....डॉ. प्रवीण सोनी पर जहरीला सिरप प्रिस्क्राइब करने का आरोप है,,,इससे पहले शनिवार को ही परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी sresun फार्मासूटिकल के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी...मामले में ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 27(A), बीएनएस की धारा 105 और 276 के तहत केस दर्ज किया गया है. ..डॉक्टर के खिलाफ परासिया सीएचसी से बीएमओ अंकित सहलाम ने शिकायत की थी. छिंदवाड़ा में मरने वाले ज्यादातर बच्चों को कफ सिरप डॉक्टर प्रवीण सोनी ने ही लिखी थी.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें