/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhindwara-Cough-Syrup-Death-Case.webp)
Chhindwara Cough Syrup Death Case
हाइलाइट्स
किडनी फेलियर केस में पहली बच्ची का पीएम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट 3-4 दिन में आने की संभावना
जहरीले कफ सिरप से अब तक 12 मासमों की मौत
Chhindwara Cough Syrup Death Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किडनी फेलियर से अब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में एक बच्ची का शव कब्र खोदकर निकाला है और जिसका पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी पीएम रिपोर्ट 3-4 दिन में आने की संभावना है। इसके अलावा अभी तक किसी बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।
पहली बच्ची का पोस्टमार्टम
जानकारी के मुताबिक, अभी तक पहले मृत बच्चे का पोस्टमार्टम हुआ है। छिंदवाड़ा के बड़कुही परासिया की दो साल की योगिता ठाकरे का कब्र से शव खोदकर निकलवाया गया। इसकी भी जान किडनी फेलियर के कारण हुई थी। इसका पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके अलावा किसी भी बच्चे का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। अब बाकी मृत बच्चों का भी पोस्ट मार्टम करवाया जा सकता है।
जहरीले कफ सिरप से 12 बच्चों की मौत
छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से अब तक 12 बच्चों की जान चली गई है। सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बैन लगा दिया है। वहीं परासिया सिविल अस्पातल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सरकर ने डॉ. सोनी को सस्पेंड कर क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर अटैच कर दिया है। मामले की कई एंगल से जांच चल रही है। इस ट्रेजडी में अब बच्चों के पोस्टमार्टम कराने की शुरुआत की गई है। रविवार, 5 अक्टूबर को मासूम योगिता ठाकरे के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। संभावना है अब अन्य मृत बच्चों का भी पोस्टमार्टम होगा।
एमपी सरकार की रिपोर्ट में भी कफ सिरफ जहरीला
कोल्ड्रिफ कफ सिरप के जहरीले होने की पुष्टि तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर की देर रात की थी। जिसमें बताया गया था कि श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी के कफ सिरप में 48.6% डाईथाइलीन ग्लॉयकाल (डीईजी) मिला है। इसके बाद शनिवार, 4 अक्टूबर की देर रात मध्यप्रदेश सरकार की भी 3 जांच रिपोर्ट सामने आईं। इसमें भी सिरप में डीईजी 46.20% पाया गया।
जानकारों के मुताबिक कफ सिरप में DEG को 0.1% से अधिक नहीं मिलाया जा सकता, क्योंकि यह जहरीला होता है।
इन मासूमों की गई जान...
शिवम राठौड़ (4 साल) परासिया , छिंदवाड़ा
उसैद खान (4 साल) परासिया, छिंदवाड़ा
ऋषिका पिपरे ( 5 साल) परासिया, छिंदवाड़ा
हितांश सोनी (4 साल) परासिया, छिंदवाड़ा
विकास यदुवंशी (3 साल) परासिया , छिंदवाड़ा
योगिता ठाकरे (4 साल) परासिया, छिंदवाड़ा
अदनान खान (5 साल) परासिया , छिंदवाड़ा
श्रेया यादव (2 साल) परासिया, छिंदवाड़ा
योगिता विश्वकर्मा (4 साल)
दिव्यांश (3 साल)
विधि (परासिया)
संध्या (1 साल) परासिया
नोट: योगिता विश्वकर्मा और दिव्यांश की मौत सरकारी रिकॉर्ड में अभी दर्ज नहीं है।
ये भी पढ़ें: Chhindwara Cough Syrup Case: चाइल्ड स्पेशलिस्ट सस्पेंड, दम तोड़ चुके 7 बच्चों का अपने निजी क्लीनिक पर किया था इलाज
MP Cough Syrup Tragedy: कफ सिरप कांड में कटारिया फार्मास्युटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर पर एक्शन, जबलपुर में शॉप और गोदाम सील
Jabalpur Cough Syrup Children Kidney Failure Deaths Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कफ सिरप से अब तक 13 बच्चों की मौत का मामले में सरकार एक्शन में है। छिंदवाड़ा में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी और दवा कंपनी के एफआईआर दर्ज होने के बाद लगातार कार्रवाई है। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए अब सरकार और प्रशासन एक्शन में है। अब प्रशासन ने कटारिया फार्मास्युटिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर पर सख्त कार्रवाई करते हुए शॉप और गोदाम को सील कर दिया है। यहीं से छिंदवाड़ा में कफ सिरप सप्लाई हुई थी। जो इस जहरीले सिरप की मुख्य सप्लाई चेन का हिस्सा बताया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhindwara-cough-syrup-deaths-case-jabalpur-Kataria-Pharmaceuticals-action-hindi-news-zvj.webp)
चैनल से जुड़ें