MP Chhindwara Congress Kisan Andolan Update: खाद की कमी, आदिवासियों की जमीन हथियाने और किसानों पर एफआईआर समेत अन्य मुद्दों के खिलाफ बुधवार, 20 अगस्त 2025 को छिंदवाड़ा में कांग्रेस का किसान बचाओ आंदोलन हुआ। प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां पुलिस और समर्थकों में धक्का-मुक्की हुई। कलेक्टर नहीं मिले तो कुत्ते को ज्ञापन बांध दिया।
छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय के बाहर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे। शहर में किसानों की ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जो जेल बगीचा के पास प्रदर्शन स्थल पहुंची। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत है। किसान लंबी कतारों में लगे हैं। भाजपा के नेता दावा कर रहे हैं कि कोई कमी नहीं है। अगर खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, तो किसानों को लाइन में क्यों लगना पड़ रहा है और उन पर पुलिस को लाठियां क्यों चलानी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा ‘खाद चोरों, कुर्सी छोड़ो।
किसानों की जमीनें सामान्य श्रेणी में बदली
नकुलनाथ ने कहा- हम सभी गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं। मैं पूछना चाहता हूँ कि आप कितने लोगों पर एफआईआर करेंगे, कितने लोगों को गिरफ्तार करेंगे ? आपने आदिवासी दिवस पर आदिवासियों पर एफआईआर की। जब किसान यूरिया के लिए कतार में खड़ा हुआ, आपने किसानों पर एफआईआर की। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में किसानों की जमीन सामान्य श्रेणी में बदली गई है, जिनकी संख्या अब 190 तक पहुंच गई है।
हमारी सरकार बनेगी तो सजा दिलाएंगे
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा- छिंदवाड़ा का चुनाव भी लूटा गया था, जिसे वे हारे नहीं थे। पूर्व मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने छिंदवाड़ा के एसपी को चाटुकार कहा। जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने एसपी से कहा, हमारी सरकार बनेगी तो आपको यहां लाकर जनता से सजा दिलवाएंगे, चाहे आप कहीं भी हों।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Archana Tiwari: अर्चना तिवारी ही निकली मास्टरमाइंड, शादी का दबाव, सारांश से दोस्ती और फिल्मी प्लानिंग की पूरी कहानी
Archana Tiwari Case Update: 12 दिन से लापता कटनी की वकील अर्चना तिवारी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने अर्चना को नेपाल बार्डर से बरामद कर लिया है। इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए 500 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए और लंबी पूछताछ के बाद सच सामने आया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…