/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/chhindwara-collector-controversy-umang-singhar-statement-viral-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का विवादित बयान।
- छिंदवाड़ा कलेक्टर को बताया बीजेपी का गुलाम।
- सिंघार बोले- आरएसएस की चड्डी पहन लें कलेक्टर।
Leader of Opposition Umang Singhar Chhindwara Collector Controversy: राजनीति में भाषा और विरोध के तरीके कब मर्यादा लांघ जाएं, कहना मुश्किल होता है। मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पर विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है। उन्होंने कलेक्टर को "डरपोक" और "बीजेपी का गुलाम" कहकर निशाने पर लिया है। छिंदवाड़ा में जब कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे, तो कांग्रेस नेताओं ने विरोध स्वरूप कुत्ते को ज्ञापन सौंप दिया। अब सिंघार के विवादित शब्दों को लेकर प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। इस बयान पर कलेक्टर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि बीजेपी नेताओं ने सिंघार की आलोचना की है।
सिंघार बोले- छिंदवाड़ा कलेक्टर डरपोक
धार जिले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो भी IAS पार्टीबाजी करेगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं, उसे हमारी सरकार आने पर बताएंगे कि राम नाम सत्य भी होता है। उन्होंने कलेक्टर के रवैये पर नाराजगी जताते हुए छिंदवाड़ा कलेक्टर इतना डरपोक है कि बीजेपी का गुलाम बन गया है। अगर गुलाम है तो आरएसएस की चड्डी पहन लें।
https://twitter.com/UmangSinghar/status/1958531370944520698
कलेक्टर को बताया बीजेपी का नौकर
मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि "जब कोई आईएएस अधिकारी नौकरी जॉइन करता है तो उसे जनता का सेवक माना जाता है, लेकिन छिंदवाड़ा कलेक्टर बीजेपी का नौकर बन गया है।" कांग्रेस नेता सिंघार ने पूरे मामले में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो भी शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पार्टीबाजी करने वाले अफसरों को बताएंगे...
धार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रशासनिक अधिकारियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,
"डरने की जरूरत किस बात की है? क्या हमारी सरकार नहीं आएगी? बिल्कुल आएगी। और जब आएगी, तो जो अधिकारी सत्ता के दबाव में दादागिरी करेगा, उसके साथ कांग्रेस पार्टी सख्ती से निपटेगी।"
उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि, "मैं सभी आईएएस अधिकारियों की बात नहीं कर रहा, लेकिन जो अफसर खुलेआम पार्टीबाजी करेंगे, उन्हें ये भी याद दिलाया जाएगा कि 'राम नाम सत्य' भी होता है।"
छिंदवाड़ा कलेक्टर की गैरहाजिरी पर भड़की कांग्रेस
दरअसल, बुधवार (20 अगस्त) को छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने खाद संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन किया था। इस प्रदर्शन में पूर्व सांसद नकुल नाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं का उद्देश्य छिंदवाड़ा कलेक्टर को किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपना था। जब प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें मुख्य भवन के बाहर ही रोक दिया। कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन लेने के लिए बुलाया, लेकिन उनके नहीं आने पर विरोध का तरीका बदल दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें...Ladli Behna Yojana: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे, BJP बोली-उनकी पत्नी लाभार्थी
कुत्ते के गले में बांध दिया था ज्ञापन
कलेक्टर के नहीं आने पर नाराज होकर कांग्रेस नेताओं और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रतीकात्मक विरोध करते हुए एक कुत्ते के गले में ज्ञापन बांध दिया। कुत्ते को ज्ञापन सौंपने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन के बीच पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प व धक्का-मुक्की की स्थिति भी बनी। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि वे किसानों की समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन प्रशासन के रवैये ने उन्हें मजबूर किया कि वे इस तरह से विरोध दर्ज कराएं।
कलेक्टर का जवाब- मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा
कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप कुत्ते को ज्ञापन सौंपने की घटना पर छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने प्रतिक्रिया देने से परहेज किया। मीडिया के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि "मैं एक प्रशासनिक अधिकारी हूं, राजनीतिक व्यक्ति नहीं। इसलिए इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें