Advertisment

Chhindwara Car Accident: छिंदवाड़ा में कुएं में गिरी श्रद्धालुओं से भरी कार, 3 की मौत, 3 को बचाया, एक की तलाश जारी

Chhindwara Car Accident: छिंदवाड़ा में एक कार हादसे का शिकार हो गई। श्रद्धालु धार्मिक यात्रा से चित्रकूट लौट रहे थे। कार बेकाबू होकर कुएं में गिर गई। 3 लोगों की जान चली गई।

author-image
Rahul Garhwal
Chhindwara car accident car falls into well 3 people died hindi news

हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा में कार हादसा
  • कुएं में गिरी कार
  • 3 लोगों की मौत

Chhindwara Car Accident: छिंदवाड़ा में एक कार बेकाबू होकर बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। कार में 7 श्रद्धालु सवार थे। 7 में से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोगों को बचा लिया। एक शख्स की तलाश देर रात तक जारी थी।

Advertisment

शाम 6 बजे हुआ हादसा

छिंदवाड़ा-बैतूल स्टेट हाइवे पर टेमनी खुर्द के पास शुक्रवार शाम 6 बजे कार कुएं में गिरी। कार में सवार लोग बैतूल के बालाजीपुरम धाम में दर्शन करने के बाद चित्रकूट लौट रहे थे।

टायर फटने से बेकाबू हुई थी कार

[caption id="attachment_898311" align="alignnone" width="1031"]car accident news chhindwara छिंदवाड़ा में कुएं में गिरी कार[/caption]

कार टायर फटने के बाद बेकाबू हो गई और कुएं में गिर गई। कुछ देर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सांवरी चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:एमपी हाईकोर्ट में 4 लाख से ज्यादा केस पेडिंग, जल्द सुनवाई के लिए पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच का गठन

3 श्रद्धालु खतरे से बाहर

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 3 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। एम्बुलेंस से मोहखेड़ सिविल अस्पताल भेजा गया। तीनों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं 3 श्रद्धालुओं के शव बरामद हुए।

मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में निकली 400 ASI, 100 स्टेनो की भर्ती

MP Police ASI Steno Bharti

MP Police ASI Steno Bharti: मध्यप्रदेश पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आए है। पुलिस में सूबेदार (स्टेनोग्राफर) और सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पदों पर भर्ती निकली है। इनमें ASI के 400 और सूबेदार के 100 पदों पर भर्ती होना है। इसके लिए 3 से 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। इसकी परीक्षा 10 दिसंबर 2025 से प्रदेश के 10 जिलों- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में आयोजित की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Chhindwara car accident Chhindwara car accident Hindi news car falls into well in Chhindwara 3 people died after car falls into well in Chhindwara
Advertisment
चैनल से जुड़ें