Advertisment

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में सात आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री पर रोक, लैब रिपोर्ट में अमानक पाए जाने के बाद हुई कार्रवाई

Chhindwara Ayurvedic Medicines Ban: छिंदवाड़ा में सात आयुर्वेदिक दवाएं अमानक मिलने पर बिक्री और उपयोग पर रोक लगाई गई, मेडिकल स्टोर्स को स्टॉक वापस करने के निर्देश।

author-image
Wasif Khan
Chhindwara News: छिंदवाड़ा में सात आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री पर रोक, लैब रिपोर्ट में अमानक पाए जाने के बाद हुई कार्रवाई

हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा में सात आयुर्वेदिक दवाएं अमानक
  • जिले में बिक्री और उपयोग पर तत्काल रोक
  • ग्वालियर लैब रिपोर्ट के बाद कार्रवाई शुरू
Advertisment

Chhindwara Ayurvedic Medicines Ban: छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप मामले के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। प्रशासन द्वारा दवाओं के सैंपल लिए जा रहे हैं और उनकी मानकता को जांचा जा रहा है। हाल ही में जिले से भेजे गए आयुर्वेदिक दवाओं के सैंपल की ग्वालियर लैब रिपोर्ट में सात दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरीं। रिपोर्ट सामने आते ही जिला आयुष विभाग ने इन सभी दवाओं के विक्रय और उपयोग पर तत्काल रोक लगा दी। मेडिकल स्टोर्स को निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध बैच की दवाएं तुरंत स्टॉक से हटाकर संबंधित कंपनियों को लौटाएं।

[caption id="attachment_933828" align="alignnone" width="1076"]publive-image जिले से भेजे गए आयुर्वेदिक दवाओं के सैंपल की ग्वालियर लैब रिपोर्ट में सात दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरीं।[/caption]

जांच के बाद सामने आए अमानक उत्पाद

30 अक्टूबर को बिछुआ क्षेत्र में बच्ची की संदिग्ध मौत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया था। जहरीले कफ सिरप की जांच के साथ ही जिले में बिकने वाली आयुर्वेदिक दवाओं के सैंपल भी ग्वालियर लैब भेजे गए। रिपोर्ट में गिलोय सत्व, कासामृत सिरप और कफकुठार रास जैसे आम उपयोग वाली दवाएं अमानक पाई गईं। जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला यावतकर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इन दवाओं का उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए जिले में इनके उपयोग और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- SIR Voter List: जबलपुर में SIR में लापरवाही पर दो BLO और एक पटवारी सस्पेंड, एईआरओ और आठ सुपरवाइजरों को नोटिस जारी

किन दवाओं पर लगी रोक

अमानक पाई गई दवाओं में शामिल हैं:

  1. गिलोय सत्व (बैच 005पी-11, कंपनी- शर्मायु जेन्यून आयुर्वेद, श्री शर्मा आयुर्वेद मंदिर, सिविल लाइन, दतिया)
  2. कामदुधा रस (बैच 25117002पी-11, कंपनी- शर्मायु जेन्यून आयुर्वेद, दतिया)
  3. प्रवाल पिष्टी (बैच पीपीएमबी-0771, कंपनी- श्री धनवंतरी हर्बल यूनिट-2, हिमाचल प्रदेश)
  4. मुक्ता शक्ति भस्म (बैच एमएसबीबी-0591, कंपनी- श्री धनवंतरी हर्बल यूनिट-2, हिमाचल प्रदेश)
  5. लक्ष्मी विलास रस (बैच एसबी 006651, कंपनी- डाबर इंडिया लिमिटेड, गाजियाबाद)
  6. कफकुठार रस (बैच एसबी 00066, कंपनी- डाबर इंडिया लिमिटेड, गाजियाबाद)
  7. कासामृत सिरप (बैच केएमएसएल-25011, कंपनी- शिवायु आयुर्वेद लिमिटेड, औरंगाबाद)।

डॉ यावतकर ने स्पष्ट किया कि सभी मेडिकल स्टोर्स को स्टॉक की जांच कर प्रतिबंधित बैच हटाने होंगे। जिले में आगे भी औषधियों की जांच और मॉनिटरिंग जारी रहेगी।

Advertisment

Bhopal BCLL Bus Route: भोपाल की सड़कों पर शुरू की गई 8 नई बसें, कोकता-सैर सपाटा होते हुए नीलबड़ तक जाएंगी

भोपाल की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने मंगलवार (18 नवंबर) से 8 नई बसें शहर की सड़कों पर उतार दीं। ये बसें कोकता से सैर सपाटा होते हुए नीलबड़ तक चल रही हैं। नए रूट के शुरू होने से रोजाना करीब तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को सीधी सुविधा मिलने लगी है। बसें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक निरंतर संचालित पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

chhindwara news toxic cough syrup case Ayurvedic medicines ban substandard medicines MP Gwalior lab report Chhindwara health alert Ayurvedic drug testing MP Ayush department herbal medicines banned Giloy Satva issue Kasamrit syrup ban Kafkuthar Ras report Dabur medicines MP Shivayu Ayurveda Dhanwantri Herbal Chhindwara administration action Ayush officer order unsafe Ayurvedic products MP health safety medicine batch recall
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें